Cashew Theft Case: त्योहारों से पहले बड़ी सेंधमारी का खुलासा — न्यू अशोक नगर पुलिस ने 600 किलो काजू चोरी करने वाले गिरोह का किया भंडाफोड़, 440 किलो माल बरामद
त्योहारों से पहले दिल्ली पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पूर्वी दिल्ली के न्यू अशोक नगर थाना पुलिस ने काजू चोरी करने वाले एक शातिर गिरोह का पर्दाफाश कर चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके कब्जे से 440 किलो चोरी किया हुआ काजू और वारदात में इस्तेमाल किया गया टेंपो बरामद किया है।
जांच में खुलासा हुआ कि चोरी की साजिश खुद दुकान के एक कर्मचारी ने रची थी, जिसने अपने साथियों के साथ मिलकर इस पूरी वारदात को अंजाम दिया। बीती 5 और 6 अक्टूबर की रात न्यू कोंडली मेन मार्केट स्थित एक सूखे मेवे की दुकान के गोदाम से करीब 600 किलो काजू चोरी हो गए थे। जब व्यापारी ने गोदाम खोलकर देखा तो माल गायब था। उसने तुरंत थाना न्यू अशोक नगर में चोरी की शिकायत दर्ज कराई।
शिकायत के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू की और SHO की देखरेख में एसआई विनय कुमार के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई। टीम ने घटनास्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली और तकनीकी निगरानी के साथ स्थानीय खुफिया तंत्र को सक्रिय किया। लगातार प्रयासों के बाद पुलिस को इस गिरोह के सुराग मिले और सभी आरोपियों को कुछ ही घंटों में धर दबोचा गया। पुलिस जांच में पता चला कि टेंपो चालक मुकेश साहू को वारदात को अंजाम देने की जिम्मेदारी दी गई थी। यह योजना सागर खान नाम के कर्मचारी ने बनाई थी, जो उसी दुकान में काम करता था और उसके पास गोदाम की चाबी थी।
सागर ने अपने साथी सचिन के साथ मिलकर करीब 60 बाल्टी काजू टेंपो में लादे और रातोंरात फरार हो गए। बाद में उन्होंने चोरी का कुछ हिस्सा अपने गांव महरौनी, अलीगढ़ में छिपा दिया और बाकी काजू मंडावली के एक दुकानदार नितिन गुप्ता को बेच दिया। पुलिस ने छापेमारी कर सागर के गांव से 39 बाल्टी काजू और मंडावली से 5 बाल्टी काजू बरामद किए।
पुलिस उपायुक्त (शाहदरा) अभिषेक धनिया ने बताया कि अब तक 440 किलो चोरी का काजू बरामद कर लिया गया है और वारदात में इस्तेमाल किया गया टेंपो भी जब्त किया गया है। उन्होंने कहा कि त्योहारों के समय सुरक्षा व्यवस्था को लेकर दिल्ली पुलिस पूरी तरह सतर्क है और किसी भी तरह की आपराधिक गतिविधि को सख्ती से रोका जाएगा। सभी चार आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर आगे की जांच जारी है।



