Delhi Crime: पूर्वी दिल्ली में चैन स्नैचिंग कांड का पर्दाफाश: स्पेशल स्टाफ ने चार आरोपी दबोचे, जौहरी और महिला भी शामिल
पूर्वी दिल्ली के प्रीत विहार इलाके में बुजुर्ग महिला से हुई सनसनीखेज चैन स्नैचिंग वारदात का पुलिस ने खुलासा करते हुए चार लोगों को गिरफ्तार किया है। पूर्वी जिले की स्पेशल स्टाफ टीम ने कड़ी मेहनत और तकनीकी निगरानी के जरिए इस केस को सुलझाया, जिसमें दो कुख्यात स्नैचर, एक महिला और एक जौहरी की गिरफ्तारी हुई है। आरोपी एक दिन पहले चोरी की बाइक से वारदात को अंजाम देकर चैन को बेच चुके थे।
घटना 7 जुलाई दोपहर करीब 2 बजे की है, जब 62 वर्षीय महिला रिक्शा से घर लौट रही थीं। तभी बाइक पर सवार दो बदमाशों ने झपट्टा मारकर उनकी सोने की चैन लूट ली और फरार हो गए। घटना की शिकायत के बाद पुलिस ने एफआईआर नंबर 250/25 दर्ज की और जांच शुरू कर दी।
इस मामले की जांच पूर्वी जिला पुलिस के एसीपी ऑपरेशंस पवन कुमार और इंस्पेक्टर जितेंद्र मालिक की निगरानी में एक विशेष टीम ने की। टीम में एएसआई अमरपाल, हेड कांस्टेबल विनीत, विशाल, नरेश, विचित्रे, सनोज और महिला कांस्टेबल सरिता शामिल थे। टीम ने करीब 100 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल कर सुराग जुटाए।
जांच के दौरान पता चला कि आरोपी जिस अपाचे बाइक से वारदात को अंजाम देकर फरार हुए थे, वह एक दिन पहले पांडव नगर थाना क्षेत्र से चोरी हुई थी। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दूसरी बाइक TVS की पहचान हुई, जिसे चोरी की बाइक लाने के लिए इस्तेमाल किया गया था। इससे सुरेश उर्फ गोलू की पहचान हुई, जो बाइक मिस्त्री है और 30 से ज्यादा आपराधिक मामलों में पहले ही शामिल रहा है। वह त्रिलोकपुरी इलाके का रहने वाला है।
सुरेश की गिरफ्तारी के बाद उसके साथी आकाश को पकड़ा गया। आकाश एक सब्जी विक्रेता है लेकिन उसके खिलाफ 16 आपराधिक मामले पहले ही दर्ज हैं। पूछताछ में आकाश ने खुलासा किया कि लूटी गई चैन को उसने अपनी मां बेबी के माध्यम से 8 जुलाई को त्रिलोकपुरी स्थित हरियाणा ज्वैलर्स के मालिक विनोद सोनी को बेचा था।
पुलिस ने जौहरी विनोद सोनी को भी गिरफ्तार कर लिया है। जांच में उसके मोबाइल से चैन की खरीद-बिक्री का वीडियो भी मिला है, जो लेनदेन की पुष्टि करता है। पुलिस ने आरोपियों के पास से लूटी गई रकम ₹47,500, चोरी की अपाचे बाइक (DL 7SCA****), TVS बाइक (DL 14 SV ****) और चैन गलाने के गैस टूल्स भी बरामद किए हैं।
चारों आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस अब इनके पुराने आपराधिक रिकॉर्ड और अन्य वारदातों में संलिप्तता की जांच कर रही है। पुलिस का मानना है कि यह गैंग दिल्ली-एनसीआर में कई और स्नैचिंग व चेन चोरी की घटनाओं में शामिल हो सकता है।
गिरफ्तार आरोपी:
-
सुरेश उर्फ गोलू: बाइक मिस्त्री, 30 आपराधिक मामले, निवासी त्रिलोकपुरी
-
आकाश: सब्जी विक्रेता, 16 आपराधिक मामले, निवासी त्रिलोकपुरी
-
बेबी: आकाश की मां, चैन बेचने में सहयोगी
-
विनोद सोनी: जौहरी, हरियाणा ज्वैलर्स का मालिक
बरामद सामग्री:
-
₹47,500 नगद (चैन बिक्री की रकम)
-
चोरी की अपाचे बाइक
-
दूसरी TVS बाइक
-
चैन गलाने के गैस टूल्स
पूर्वी जिला पुलिस की स्पेशल स्टाफ टीम की इस कार्रवाई से क्षेत्र में अपराधियों में हड़कंप है, और स्थानीय नागरिकों ने पुलिस की तत्परता की सराहना की है।