Chhath Ghat Delhi: दल्लूपुरा गांव में केंद्रीय राज्य मंत्री हर्ष मल्होत्रा ने छठ घाट और भव्य द्वार का उद्घाटन किया
केंद्रीय राज्य मंत्री और पूर्वी दिल्ली के सांसद हर्ष मल्होत्रा ने दल्लूपुरा गांव स्थित नहर रोड पर छठ घाट बनाने के कार्य का शिलान्यास किया। इसके साथ ही दल्लूपुरा गांव में खेड़ा देवता मंदिर के पास बनाए गए भव्य द्वार का भी लोकार्पण किया गया। इस अवसर पर भाजपा मयूर विहार जिला अध्यक्ष विजेंद्र धाम, स्थानीय निगम पार्षद मुनेश्वर न्यू अशोक नगर वार्ड के पार्षद संजीव सिंह के साथ ही स्थानीय भाजपा नेता और दल्लूपुरा गांव के सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।
हर्ष मल्होत्रा ने सबसे पहले नहर रोड पर नए छठ घाट का शिलान्यास किया और इसके महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह घाट क्षेत्र में रहने वाले पूर्वांचल और मिथिलांचल परिवारों के लिए सुविधाजनक होगा। उन्होंने बताया कि वर्षों पहले नहर पर बनाए गए पुराने छठ घाट को रैपिड रेल परियोजना के कारण तोड़ा गया था, और अब इसे उसी जगह पर पुनः बनाया जा रहा है।
इसके बाद उन्होंने दल्लूपुरा गांव में निगम द्वारा बनाए गए भव्य द्वार का उद्घाटन किया। इस द्वार का निर्माण स्थानीय संस्कृति और धार्मिक महत्व को दर्शाने के साथ गांव की शान को बढ़ाने का काम करेगा। हर्ष मल्होत्रा ने इस अवसर पर निगम पार्षद मुनेश जाड़ा के कार्यों की भी सराहना की और कहा कि उनके प्रयासों से गांव में विकास और सौंदर्यीकरण के कई कार्य सफलतापूर्वक हुए हैं।
इस अवसर पर उपस्थित लोगों ने कार्यक्रम की भव्यता और विकास परियोजनाओं के महत्व की सराहना की और मंत्री को बधाई दी। आयोजन ने स्थानीय जनता में उत्साह और संतोष की भावना पैदा की।



