Chhattisgarh Naxal Encounter: छत्तीसगढ़: इंद्रावती राष्ट्रीय उद्यान में जारी ऑपरेशन में 3 दिन में 7 नक्सली ढेर, 2 टॉप कमांडो समेत भारी हथियार बरामद
बीजापुर, छत्तीसगढ़: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में स्थित इंद्रावती राष्ट्रीय उद्यान में सुरक्षा बलों द्वारा चलाए जा रहे व्यापक एंटी-नक्सल ऑपरेशन में अब तक कुल 7 माओवादी मारे जा चुके हैं। यह ऑपरेशन लगातार तीसरे दिन भी जारी रहा, और ताजा कार्रवाई में जवानों ने दो और माओवादियों को मुठभेड़ में ढेर कर दिया। इस तरह बीते 72 घंटों में सुरक्षा बलों को भारी सफलता मिली है, जिसमें मारे गए माओवादियों में दो शीर्ष कमांडर भी शामिल हैं।
सुरक्षा एजेंसियों को खुफिया जानकारी मिली थी कि इस घने जंगल वाले इलाके में माओवादियों का एक सक्रिय समूह छिपा हुआ है। इसी इनपुट के आधार पर ऑपरेशन को अंजाम दिया गया। गुरुवार को मारे गए माओवादी पर 1 करोड़ रुपये का इनाम था, जबकि शुक्रवार को मारे गए माओवादी की तलाश पुलिस को लंबे समय से थी, उस पर 45 लाख रुपये का इनाम घोषित था। यह दोनों माओवादी शीर्ष कमांडर माने जाते थे और संगठन की रणनीतिक गतिविधियों में इनकी मुख्य भूमिका थी।
तीसरे दिन की मुठभेड़ में भी सुरक्षा बलों ने जवाबी कार्रवाई में दो नक्सलियों को मार गिराया और उनके शवों के पास से अत्याधुनिक ऑटोमैटिक हथियार बरामद किए गए। फिलहाल ऑपरेशन पूरे क्षेत्र में जारी है और सुरक्षा बलों को इस बात की जानकारी मिली है कि अभी भी लगभग 8 अन्य माओवादी जंगल में छिपे हुए हैं। इनकी तलाश के लिए ड्रोन, ट्रैकर डॉग्स और विशेष कमांडो दस्तों को तैनात किया गया है।
सुरक्षा अधिकारियों के अनुसार, इस अभियान का उद्देश्य सिर्फ माओवादियों को मार गिराना नहीं बल्कि पूरे नेटवर्क को तोड़ना है, खासकर शीर्ष नेतृत्व को निशाना बनाकर संगठन की रीढ़ तोड़ना। पिछले 15 दिनों में जवानों ने माओवादियों के खिलाफ कई सफल ऑपरेशन अंजाम दिए हैं, जिसमें कई वांछित नक्सली या तो मारे गए हैं या गिरफ्तार किए गए हैं।
स्थानीय प्रशासन और पुलिस का कहना है कि इस अभियान से न सिर्फ माओवादी गतिविधियों पर लगाम लगेगी, बल्कि क्षेत्र में शांति और स्थायित्व की दिशा में भी बड़ा कदम माना जा रहा है। इंद्रावती राष्ट्रीय उद्यान जैसे संवेदनशील इलाकों में यह बड़ी रणनीतिक जीत है, जिससे सुरक्षाबलों का मनोबल और जनविश्वास दोनों मजबूत हुए हैं।