Mumbai Child Hostage: मुंबई के RA स्टूडियो से बच्चों की सकुशल रिहाई, आरोपी रोहित आर्या गिरफ्तार
मुंबई के पवई इलाके में उस समय हड़कंप मच गया जब प्रसिद्ध RA स्टूडियो में चल रही एक्टिंग क्लास के दौरान 15 से 20 मासूम बच्चों को एक व्यक्ति ने बंधक बना लिया। अचानक हुई इस घटना ने पूरे क्षेत्र में अफरा-तफरी मचा दी। आरोपी ने स्टूडियो की पहली मंजिल पर बच्चों को एक कमरे में बंद कर धमकी दी कि अगर उसकी बात नहीं मानी गई तो वह खुद को और बच्चों को नुकसान पहुंचा देगा।
सूचना मिलते ही मुंबई पुलिस की कई टीमें तत्काल मौके पर पहुंचीं और पूरी सावधानी से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। पुलिस ने सूझबूझ का परिचय देते हुए बाथरूम के रास्ते स्टूडियो के भीतर प्रवेश किया और सभी बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। इस दौरान आरोपी को किसी भी तरह की हिंसा का मौका नहीं मिला। पुलिस ने मौके से ही आरोपी रोहित आर्या को गिरफ्तार कर लिया और उसके पास से एक एयर गन तथा कुछ संदिग्ध केमिकल जब्त किए।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि आरोपी मानसिक रूप से अस्थिर प्रतीत हो रहा है। उससे पूछताछ जारी है ताकि यह पता लगाया जा सके कि उसने इतना खतरनाक कदम क्यों उठाया। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि आरोपी ने इस घटना की कोई पूर्व योजना बनाई थी या यह किसी मानसिक तनाव का परिणाम था।
सूत्रों के अनुसार, जिन बच्चों को बंधक बनाया गया था, वे सभी एक वेब सीरीज के ऑडिशन के लिए स्टूडियो में आए थे। पुलिस ने सभी बच्चों को सुरक्षित उनके परिजनों के हवाले कर दिया है।
डीसीपी ने बताया कि पूरे अभियान के दौरान पुलिस ने बेहद सतर्कता और संयम का परिचय दिया, जिसके चलते किसी भी बच्चे को कोई चोट नहीं आई। मुंबई पुलिस ने इस सफल ऑपरेशन को अपनी टीम की पेशेवर क्षमता और तेजी से लिए गए निर्णयों का परिणाम बताया है।
फिलहाल आरोपी से विस्तृत पूछताछ जारी है, और पुलिस उसके मानसिक स्वास्थ्य की जांच के लिए मेडिकल टीम की सहायता भी ले रही है। घटना के बाद से स्थानीय लोगों और अभिभावकों ने मुंबई पुलिस की तत्परता और संवेदनशीलता की सराहना की है।



