Delhi Crime: दिल्ली में चाइनीज मांझे की तस्करी का भंडाफोड़, दो सप्लायर गिरफ्तार
दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने एक अहम कार्रवाई करते हुए प्रतिबंधित चाइनीज मांझे की तस्करी में लिप्त दो सप्लायर्स को गिरफ्तार कर लिया है। यह कार्रवाई इंटरस्टेट सेल की टीम द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर की गई, जिसमें कुल 660 रोल प्रतिबंधित चाइनीज मांझा बरामद किया गया है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान मनीष और सलीम पठान के रूप में हुई है, जो गाजियाबाद के मुरादनगर के निवासी हैं।
पुलिस के अनुसार, 1 अगस्त 2025 को एएसआई रतन सिंह को सूचना मिली कि दिल्ली में कुछ लोग अवैध रूप से प्रतिबंधित चाइनीज मांझा बेच रहे हैं। सूचना को गंभीरता से लेते हुए क्राइम ब्रांच की विशेष टीम ने मंडोली के पास मिलन गार्डन इलाके में छापा मारा, जहां से आरोपी मनीष को रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया।
मनीष के कब्जे से 9 बड़े कार्टन मिले, जिनमें प्रत्येक में 60 रोल थे, यानी कुल 540 रोल चाइनीज मांझा बरामद हुए। पूछताछ में मनीष ने बताया कि वह मुरादनगर के सलीम पठान नामक दुकानदार से सस्ते दामों में मांझा खरीदकर दिल्ली में ऊंचे दामों में सप्लाई करता था।
इस जानकारी के आधार पर पुलिस टीम ने मुरादनगर पहुंचकर सलीम पठान को उसकी दुकान से गिरफ्तार कर लिया। तलाशी के दौरान वहां से और 120 रोल चाइनीज मांझा बरामद किया गया।
चाइनीज मांझा को दिल्ली सरकार द्वारा प्रतिबंधित किया गया है, क्योंकि यह न केवल लोगों की जान के लिए खतरा बनता है, बल्कि पक्षियों और बिजली के तारों को भी नुकसान पहुंचाता है। इसके बावजूद यह मुनाफा कमाने के लिए अवैध रूप से बेचा जा रहा था।