Delhi Crime: गोकलपुरी पुलिस की बड़ी कार्रवाई, प्रतिबंधित चाइनीज मांझा के 31 रोल बरामद, स्वतंत्रता दिवस पर बेचने की थी तैयारी
उत्तर पूर्वी दिल्ली के गोकलपुरी थाना पुलिस ने स्वतंत्रता दिवस से पहले एक अहम कार्रवाई करते हुए प्रतिबंधित चाइनीज मांझे की बड़ी खेप जब्त की है। पुलिस ने इस कार्रवाई में 25 वर्षीय एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, जो इस जानलेवा मांझे को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर ऊंचे दामों में बेचने की योजना बना रहा था।
पुलिस उपायुक्त (उत्तर-पूर्वी जिला) आशीष मिश्रा ने बताया कि 29 जुलाई 2025 को गोकलपुरी थाने के एसएचओ इंस्पेक्टर प्रवीण कुमार के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई थी। टीम में एचसी अनुज कुमार, कांस्टेबल रोहित और कांस्टेबल हितेश शामिल थे। उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि भगीरथी विहार स्थित गली नंबर 11 में एक युवक प्रतिबंधित चाइनीज मांझे का स्टॉक रखे हुए है। त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने छापेमारी की और आरोपी शोएब पुत्र मोहम्मद उस्मान को गिरफ्तार किया। तलाशी के दौरान उसके पास से 31 रोल चाइनीज मांझा बरामद किए गए।
गोकलपुरी थाने में आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 223(बी) और पर्यावरण संरक्षण अधिनियम की धाराओं 5/15 के तहत मामला दर्ज किया गया है। पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि वह यह मांझा 15 अगस्त के अवसर पर पतंगबाजों को ऊंची कीमत पर बेचने की योजना बना रहा था।
यह ध्यान देने योग्य है कि चाइनीज मांझा नायलॉन और धातु के मिश्रण से बनाया जाता है, जिसे अक्सर कांच के महीन टुकड़ों और धातु के पाउडर से कोट किया जाता है। इसकी धार इतनी तेज होती है कि यह आम सूती मांझे की तुलना में कई गुना अधिक खतरनाक होता है। दिल्ली और देश के अन्य हिस्सों में इस मांझे की वजह से पहले भी कई गंभीर हादसे हो चुके हैं:
- बाइक सवारों की गर्दन कटने की घटनाएं
- पेड़ों और तारों में उलझकर पक्षियों की मौत
- बिजली के तारों से टकराकर शॉर्ट सर्किट और आग लगने की घटनाएं
इन खतरों को देखते हुए दिल्ली सरकार और नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (NGT) ने इस पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया है। इसके बावजूद, कुछ लोग गुपचुप तरीके से इस जानलेवा मांझे का व्यापार कर रहे हैं, विशेषकर स्वतंत्रता दिवस जैसे मौकों पर जब पतंगबाजी का क्रेज बढ़ जाता है।