Monday, August 4, 2025
spot_img
Homeदेश दुनियाNoida Corona Case: नोएडा में कोविड की वापसी, 55 वर्षीय महिला पॉजिटिव,...

Noida Corona Case: नोएडा में कोविड की वापसी, 55 वर्षीय महिला पॉजिटिव, स्वास्थ्य विभाग अलर्ट

Noida Corona Case: नोएडा में कोविड की वापसी, 55 वर्षीय महिला पॉजिटिव, स्वास्थ्य विभाग अलर्ट

नोएडा: देश में एक बार फिर कोविड-19 वायरस ने दस्तक दी है। गाजियाबाद के बाद अब नोएडा में भी पहला पॉजिटिव केस सामने आया है। सेक्टर-110 की 55 वर्षीय महिला कोरोना संक्रमित पाई गई हैं, जिन्हें हल्के लक्षणों के चलते निजी अस्पताल में जांच के लिए ले जाया गया था। रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद महिला को होम आइसोलेशन में रखा गया है।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. नरेंद्र कुमार ने इस मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि संक्रमित महिला की ट्रैवल हिस्ट्री की जांच की जा रही है और उनके परिवार के अन्य सदस्यों के भी सैंपल लिए गए हैं। उन्होंने बताया कि जिले में टेस्टिंग बढ़ा दी गई है और सभी अस्पतालों को सतर्क कर दिया गया है।

गाजियाबाद में पहले ही कोरोना मरीज की पुष्टि हो चुकी है, और अब नोएडा में पहला केस सामने आने से स्वास्थ्य विभाग हाई अलर्ट पर है। जहां मरीज मिले हैं, उन इलाकों में स्क्रीनिंग और ट्रेसिंग का काम शुरू कर दिया गया है। अधिकारियों ने आम नागरिकों से मास्क पहनने, भीड़ से बचने और सैनिटाइजेशन की आदतों को फिर से अपनाने की अपील की है।

उधर, कोविड-19 के नए उप-वैरिएंट JN.1 को लेकर भी चिंता बढ़ रही है। इस पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक की। सीएम योगी ने कहा कि भले ही राज्य में अभी खतरे की स्थिति नहीं है, लेकिन वैश्विक स्तर पर सतर्कता आवश्यक है। उन्होंने थाईलैंड, सिंगापुर और हांगकांग जैसे देशों में वैरिएंट के मामलों का हवाला देते हुए निगरानी बनाए रखने के निर्देश दिए हैं।

फिलहाल केंद्र सरकार ने कोई नई एडवाइजरी जारी नहीं की है, लेकिन स्वास्थ्य विभाग राज्य स्तर पर सभी जरूरी कदम उठा रहा है। सीएम योगी ने सभी जिलों को अलर्ट रहने और आवश्यकतानुसार इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार रखने के निर्देश दिए हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments