Covid19: देश में कोरोना का ताजा अपडेट: एक्टिव केस 4 हजार पार, 5 मौतें, ICMR का अलर्ट
देशभर में कोरोना वायरस के मामले एक बार फिर बढ़ने लगे हैं। वर्तमान में देश में कुल 4026 सक्रिय कोरोना संक्रमित मरीज हैं। बीते 24 घंटों में कोरोना के कारण 5 लोगों की मौत हुई है। ये मौतें केरल, महाराष्ट्र, तमिलनाडु और पश्चिम बंगाल में दर्ज की गईं हैं। मृतकों में सभी को पहले से ही गंभीर बीमारियां थीं, जैसे डायबिटीज, हृदय रोग, निमोनिया और अन्य पुरानी स्थितियां।
महाराष्ट्र में कोरोना के मामलों की संख्या इस साल जनवरी से अब तक 873 हो गई है, जिसमें 59 नए केस सिर्फ पिछले दिन दर्ज किए गए हैं। मुंबई से अकेले 20 नए मामले सामने आए हैं। वहीं पश्चिम बंगाल में 44 नए केस रिपोर्ट हुए हैं, जहां कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 331 हो गई है। कर्नाटक में भी हालात गंभीर हैं, जहां 87 नए मामले सामने आने के बाद सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 311 हो गई है।
बीते 24 घंटे में पांच लोगों की मौत हुई, जिनमें 80 वर्षीय केरल के बुजुर्ग, 70 और 73 वर्ष की महाराष्ट्र की दो महिलाएं, 69 वर्ष की तमिलनाडु की महिला और 43 वर्ष की पश्चिम बंगाल की महिला शामिल हैं। सभी मृतकों को पहले से गंभीर बीमारियां थीं। इससे पहले दिल्ली में भी 60 वर्षीय महिला की मौत कोविड संक्रमण के कारण हुई थी।
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) ने बताया है कि इस बार कोरोना संक्रमण ओमिक्रॉन के NB.1.8.1 सब-वेरिएंट के कारण तेजी से फैल रहा है, लेकिन यह संक्रमण हल्का होता है। इसके सामान्य लक्षणों में बुखार, खांसी, गले में खराश, थकान, सिरदर्द, बदन दर्द, नाक बहना और भूख न लगना शामिल हैं, जो आमतौर पर मौसमी फ्लू जैसे लगते हैं।
ICMR ने कोविड वैक्सीन लगवाना अत्यंत जरूरी बताया है क्योंकि यह संक्रमण से बचाव करती है और हर्ड इम्युनिटी बढ़ाने में मददगार साबित होती है। हर्ड इम्युनिटी तब बनती है जब समाज के अधिकतर लोग सुरक्षित हो जाते हैं, जिससे बीमारी का फैलाव कम हो जाता है। SARS-CoV-2 वायरस में स्थिरता के कारण वैक्सीन बनाना आसान होता है।
केंद्र और राज्य सरकारें कोरोना की इस नई लहर को लेकर पूरी तरह सतर्क हैं। अस्पतालों को अलर्ट पर रखा गया है, जहां बेड की उपलब्धता और ऑक्सीजन सिलेंडर सहित अन्य जरूरी उपकरणों का स्टॉक बढ़ाया जा रहा है ताकि किसी भी आपात स्थिति में त्वरित प्रतिक्रिया दी जा सके।
केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री प्रतापराव जाधव ने भी पुष्टि की है कि केंद्र सरकार कोविड-19 की किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है। उन्होंने बताया कि पिछली लहरों में जो स्वास्थ्य संरचना तैयार की गई थी, जैसे ऑक्सीजन उत्पादन प्लांट और ICU बेड, उसकी समीक्षा की गई है और उसे मजबूत बनाया जा रहा है ताकि जरूरत पड़ने पर तुरंत उपयोग किया जा सके।
इसलिए, लोगों से अपील है कि वे घबराएं नहीं, बल्कि कोविड-19 से बचाव के लिए मास्क पहनें, वैक्सीनेशन पूरी करें और गाइडलाइंस का पालन करते रहें।