Cyber Fraud Racket Delhi: क्राइम ब्रांच दिल्ली ने किया बड़े साइबर फ्रॉड रैकेट का भंडाफोड़, 24 करोड़ से ज्यादा की मनी ट्रेल उजागर
दिल्ली क्राइम ब्रांच की इंटर स्टेट सेल ने एक बड़े अंतरराज्यीय साइबर ठगी गिरोह का पर्दाफाश करते हुए दो अलग-अलग मामलों में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जांच के दौरान सामने आया है कि यह संगठित गिरोह फर्जी व्हाट्सएप निवेश ग्रुप और नकली ट्रेडिंग ऐप्स के जरिए लोगों को मोटे मुनाफे का लालच देकर ठगी करता था। आरोपियों ने Cventura और Verger जैसे फर्जी ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल कर देशभर के लोगों को जाल में फंसाया और उनसे करोड़ों रुपये ऐंठे।
क्राइम ब्रांच की जांच में अब तक 24 करोड़ रुपये से अधिक की मनी ट्रेल सामने आई है, जो कई राज्यों में खोले गए म्यूल बैंक खातों के जरिए घुमाई जा रही थी। पुलिस के अनुसार, ठगी की रकम को छुपाने के लिए आरोपी अलग-अलग राज्यों में फर्जी और किराए पर लिए गए बैंक खातों का इस्तेमाल करते थे, जिससे पैसे का स्रोत ट्रैक करना मुश्किल हो जाए।
कार्रवाई के दौरान पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से कई मोबाइल फोन, सिम कार्ड, एटीएम कार्ड और अहम बैंक दस्तावेज बरामद किए हैं, जो साइबर ठगी के नेटवर्क की गहराई को दर्शाते हैं। दिल्ली क्राइम ब्रांच की टीम अब इस पूरे नेटवर्क की वित्तीय और तकनीकी जांच कर रही है और आशंका जताई जा रही है कि इस रैकेट में और भी लोग शामिल हो सकते हैं, जिनकी गिरफ्तारी जल्द की जाएगी।
इस सफल कार्रवाई को इंस्पेक्टर शिवराज बिष्ट और इंस्पेक्टर सतेंद्र खारी की टीम ने अंजाम दिया, जिसे एसीपी रमेश लांबा के मार्गदर्शन और डीसीपी आदित्य गौतम की निगरानी में संचालित किया गया। दिल्ली पुलिस ने एक बार फिर स्पष्ट किया है कि वह साइबर अपराध के खिलाफ सख्त और निरंतर कार्रवाई के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।



