Dayalpur Robbery: दिल्ली के दयालपुर ज्वेलरी शॉप में दिनदहाड़े डकैती, CCTV में कैद हुई वारदात
उत्तर पूर्वी दिल्ली के दयालपुर थाना क्षेत्र में रविवार को हुई एक ज्वेलरी शॉप में सनसनीखेज डकैती का मामला सामने आया है। वारदात का सीसीटीवी फुटेज अब सामने आया है, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि किस तरह हथियारबंद बदमाशों ने चेहरे पर हेलमेट लगाकर दुकान में घुसते ही ग्राहकों और दुकानदार को बंदूक की नोक पर बंधक बना लिया और लूट की वारदात को अंजाम दिया।
घटना दयालपुर इलाके के चांद बाग की गली नंबर 4 स्थित एक ज्वेलरी शॉप की है। रविवार दोपहर को दुकान में मौजूद 27 वर्षीय मालिक सादिक, जो मोहम्मद मुश्ताक का बेटा है, एक ग्राहक से बात कर रहा था। उसी दौरान अचानक चार से पांच बदमाश दुकान में घुस आए। बदमाशों ने दुकान का शटर तुरंत बंद कर दिया और हाथ में पिस्टल लहराते हुए सभी को डराने लगे।
आरोपियों ने पिस्तौल की नोक पर सादिक और मौजूद ग्राहक को धमकाया और दुकान से नकदी तथा आभूषण लूट लिए। इसके बाद सभी आरोपी कुछ ही मिनटों में फरार हो गए। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई, जिसमें साफ दिख रहा है कि सभी बदमाश हेलमेट पहने हुए थे, जिससे उनकी पहचान करना मुश्किल हो रहा है।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। वरिष्ठ अधिकारी और फोरेंसिक टीम ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया और साक्ष्य जुटाए। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आसपास के सीसीटीवी फुटेज व मोबाइल लोकेशन की मदद से आरोपियों की पहचान और तलाश शुरू कर दी है।