Delhi Crime: दिल्ली के शाहदरा के फर्श बाज़ार में दिनदहाड़े डकैती का खुलासा, तीन आरोपी गिरफ्तार
दिल्ली के शाहदरा स्थित फर्श बाज़ार इलाके में हुई सनसनीखेज़ डकैती का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है। इस वारदात ने पूरे इलाके में दहशत फैला दी थी, जब पुलिस की वर्दी पहनकर बदमाशों ने एक ज्वेलरी शॉप को निशाना बनाया और लाखों रुपये के कैश व जेवर लेकर फरार हो गए। अब दिल्ली पुलिस की संयुक्त टीम ने इस मामले को सुलझाते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
15 सितंबर 2025 को दो बदमाश पुलिसकर्मी बनकर फर्श बाज़ार की एक ज्वेलरी शॉप में घुसे। कर्मचारियों को गुमराह कर उन्होंने लगभग ₹20 लाख नकद और 1400 ग्राम सोना लूट लिया। वारदात इतनी तेजी और चालाकी से की गई कि वहां मौजूद लोग कुछ समझ ही नहीं पाए। घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई और पुलिस पर दबाव बढ़ गया कि जल्द से जल्द अपराधियों को पकड़ा जाए।
मामले की जांच के लिए दो टीमें गठित की गईं—एक थाना फर्श बाज़ार की और दूसरी एआरएससी क्राइम ब्रांच की। तकनीकी विश्लेषण और स्थानीय जांच से सुराग मिला कि इस वारदात का कनेक्शन महाराष्ट्र से है। पुलिस ने सांगली जिले में दबिश देकर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। वहीं जांच के दौरान पता चला कि ज्वेलरी शॉप का ही कर्मचारी विकस इस पूरी वारदात का मास्टरमाइंड था, जिसने अंदर की जानकारी और साजिश रची थी। उसे जयपुर से पकड़ा गया।
गिरफ्तार आरोपियों से पुलिस ने अब तक ₹11.91 लाख नकद, 1400 ग्राम सोना, 2800 ग्राम चाँदी और 2 मोबाइल फोन बरामद किए हैं। पुलिस का कहना है कि मामले की आगे की जांच की जा रही है और यह भी पता लगाया जा रहा है कि कहीं और लोग भी इस गैंग का हिस्सा तो नहीं हैं।
इस खुलासे ने न केवल दिल्ली पुलिस की तत्परता को साबित किया है बल्कि यह भी दर्शाया है कि अपराध चाहे कितना भी संगठित क्यों न हो, कानून के शिकंजे से बचना मुश्किल है।



