Sunday, January 25, 2026
spot_img
Homeक्राइमDelhi AATS Action: पूर्वोत्तर दिल्ली में एएटीएस की बड़ी कार्रवाई, वाहन चोर...

Delhi AATS Action: पूर्वोत्तर दिल्ली में एएटीएस की बड़ी कार्रवाई, वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश

Delhi AATS Action: पूर्वोत्तर दिल्ली में एएटीएस की बड़ी कार्रवाई, वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश

नई दिल्ली: पूर्वोत्तर दिल्ली में एएटीएस टीम ने वाहन चोरी के मामलों पर अंकुश लगाने के लिए चलाए गए विशेष अभियान में बड़ी सफलता हासिल की है। टीम ने सक्रिय वाहन चोर गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए तीन मुख्य आरोपियों और एक नाबालिग को गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से कुल 11 चोरी की गाड़ियां बरामद की हैं।

जानकारी के अनुसार, एएटीएस टीम लंबे समय से जिले में चल रही वाहन चोरी की वारदातों की जांच कर रही थी और संदिग्धों पर लगातार नजर रखी जा रही थी। बीती 7 और 8 अक्टूबर की रात इंस्पेक्टर योगेश वशिष्ठ की अगुवाई में टीम ने कोंडली इलाके में एक काली होंडा एक्टिवा पर दो संदिग्धों, रहीस और जाबिद उर्फ पतला, को रोका। जांच में स्कूटी का नंबर DL 5S CT 4998 चोरी का पाया गया, जो थाना जीटीबी एनक्लेव में दर्ज एफआईआर संख्या 2766225 से संबंधित था।

पुलिस ने दोनों आरोपियों को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपियों ने अपने दो साथियों, समीर उर्फ मामा और एक नाबालिग, के नाम बताए। इसके बाद टीम ने छापेमारी कर दोनों को भी पकड़ लिया। आरोपियों की निशानदेही पर विभिन्न स्थानों से अतिरिक्त 10 चोरी की गाड़ियां बरामद हुईं।

गिरफ्तार आरोपी रहीस सुंदर नगरी का रहने वाला है और पहले भी लूट व चोरी के 14 मामलों में शामिल रह चुका है। जाबिद उर्फ पतला पर तीन मामलों में कार्रवाई हो चुकी है। तीसरा आरोपी समीर उर्फ मामा कबूतर चौक सुंदर नगरी के पास का निवासी है।

पुलिस के अनुसार, आरोपियों से पूछताछ में चोरी की गाड़ियों के नेटवर्क और बिक्री के तरीकों का खुलासा होने की संभावना है। जांच अभी भी जारी है और पुलिस ने इलाके में सतर्कता बढ़ा दी है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments