Delhi Accident: सूरजमल विहार में तेज रफ्तार का कहर, तीन वाहन आपस में टकराए, बड़ा हादसा टला
पूर्वी दिल्ली के सूरजमल विहार की केवेंटर मार्केट के पास आज दोपहर करीब 1:30 बजे एक सड़क हादसे में तेज रफ्तार सिलेरियो कार ने दो वाहनों को टक्कर मार दी। दुर्घटना में एक स्कूटी और दो कारें शामिल थीं। गनीमत रही कि इस भीषण टक्कर में कोई गंभीर रूप से घायल नहीं हुआ, लेकिन वाहनों को खासा नुकसान पहुंचा है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, एक सिलेरियो कार बेहद तेज रफ्तार से आ रही थी और नियंत्रण खोने के बाद सामने जा रही एक अन्य कार और एक स्कूटी को टक्कर मार दी। हादसे में स्कूटी का अगला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया, जबकि दोनों कारों के बंपर और बोनट पर भी नुकसान हुआ।
स्कूटी सवार युवक, जो ज़ोमैटो में डिलीवरी बॉय के तौर पर काम करता है, उस समय ऑर्डर डिलीवर करने जा रहा था। अचानक हुई टक्कर में वह स्कूटी समेत सड़क पर गिर पड़ा, लेकिन हेलमेट पहनने और सतर्कता के चलते उसे गंभीर चोट नहीं आई। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और क्षतिग्रस्त वाहनों को हटाकर ट्रैफिक व्यवस्था को सामान्य किया। मौके पर मौजूद बीजेपी शाहदरा जिला अध्यक्ष दीपक गाबा ने बताया, “हादसे में कार के एयरबैग खुल गए थे, जिससे यह साफ होता है कि टक्कर के समय कार की स्पीड 80 किलोमीटर प्रति घंटा से अधिक रही होगी। यह बहुत बड़ा हादसा हो सकता था, लेकिन सौभाग्यवश कोई जान का नुकसान नहीं हुआ।”