Delhi Auto Lifter Caught: शाहदरा में दोपहिया वाहन चोर फुरकान उर्फ गोलू गिरफ्तार, 7 बाइक बरामद, 7 मामले सुलझे
दिल्ली के शाहदरा जिले में लगातार हो रही दोपहिया वाहनों की चोरी की घटनाओं के बीच पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। शाहदरा पुलिस की एएटीएस (Anti Auto Theft Squad) टीम ने एक शातिर ऑटो लिफ्टर फुरकान उर्फ गोलू (32 वर्ष) को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के कब्जे से सात चोरी की गई दोपहिया वाहन बरामद की गई हैं, जिनकी मदद से सात अलग-अलग आपराधिक मामलों को सुलझा लिया गया है।
पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, फुरकान इससे पहले भी 13 आपराधिक मामलों में संलिप्त रह चुका है। उसकी गिरफ्तारी के साथ ही इलाके में बढ़ती दोपहिया वाहन चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगने की उम्मीद जताई जा रही है।
ऐसे हुई गिरफ्तारी
पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि फुरकान एक चोरी की ब्लू एंड व्हाइट TVS अपाचे मोटरसाइकिल पर सवार होकर महाराजा सुरजमल मार्ग के रास्ते कड़कड़डूमा कोर्ट की ओर जाने वाला है। सूचना मिलते ही एएटीएस की टीम ने MTNL कार्यालय के पास घेराबंदी की और संदिग्ध मोटरसाइकिल के आते ही मौके पर कार्रवाई कर फुरकान को दबोच लिया।
बाइक की जांच करने पर पता चला कि यह वाहन 13 जुलाई 2025 को मानसरोवर पार्क थाना क्षेत्र से चोरी हुई थी। इस बरामदगी ने पुलिस को उसकी बाकी चोरी की गतिविधियों की परतें खोलने में मदद की।
कौन-कौन थे टीम में शामिल
इस पूरी कार्रवाई का नेतृत्व एसआई विक्रांत चौधरी (इंचार्ज AATS/शाहदरा) ने किया। उनकी टीम में एएसआई राजीव, हेड कांस्टेबल उमेश, सुधीर चौहान, अनुज और कांस्टेबल अजय, अंकुर व क्लेवर शामिल थे। यह ऑपरेशन एसीपी ऑपरेशंस जगदीश प्रसाद की निगरानी में किया गया।
पूछताछ में फुरकान ने किए अहम खुलासे
पूछताछ के दौरान आरोपी फुरकान ने बताया कि वह बाबरपुर, वेलकम इलाके का रहने वाला है और केवल आठवीं कक्षा तक पढ़ा है। उसके पिता का देहांत हो चुका है और घर की आर्थिक स्थिति बेहद खराब थी। ऐसे हालात में उसने पढ़ाई बीच में ही छोड़ दी और नशे की लत के चलते जल्दी पैसे कमाने की तलाश में चोरी की राह पकड़ ली।
फुरकान ने बताया कि वह अक्सर पार्किंग क्षेत्रों, भीड़भाड़ वाली कॉलोनियों और बाजारों को निशाना बनाता था। वाहनों की पहचान के बाद वह उनके लॉक तोड़कर फरार हो जाता था और बाद में उन गाड़ियों को सस्ते दामों में बेच देता था या दूसरी वारदातों में इस्तेमाल करता था।
पुलिस की सतर्कता से फिर टला खतरा
शाहदरा पुलिस का यह ऑपरेशन न केवल एक कुख्यात चोर की गिरफ्तारी तक सीमित रहा, बल्कि इससे इलाके में चल रहे दोपहिया वाहन चोर गिरोहों के नेटवर्क की जानकारी भी सामने आई है। पुलिस अब फुरकान के संपर्क में रहे अन्य अपराधियों और खरीदारों की तलाश में जुट गई है।