Delhi: बीजेपी विधायक ने घोषित अपराधी को बनाया प्रतिनिधि, उठे गंभीर सवाल
राजधानी की पटपड़गंज विधानसभा से भारतीय जनता पार्टी के विधायक रविदर सिंह नेगी उर्फ रवि एक बड़े विवाद में घिरते नजर आ रहे हैं। आरोप है कि उन्होंने एक ऐसे व्यक्ति को अपना आधिकारिक प्रतिनिधि बना दिया है, जो न केवल दिल्ली पुलिस द्वारा “बीसी” (बुरे चरित्र वाला व्यक्ति) घोषित है, बल्कि उस पर दंगा, हत्या के प्रयास, गैर इरादतन हत्या, मारपीट और छेड़छाड़ जैसी गंभीर धाराओं में सात आपराधिक मामले दर्ज हैं।
जिस व्यक्ति की बात हो रही है, उसका नाम अजय कुमार उर्फ ‘अज्जू’ है। अज्जू ने खुद ही सोशल मीडिया पर विधायक रवि नेगी के साथ अपनी फोटो साझा करते हुए यह घोषणा की कि उन्हें पटपड़गंज विधानसभा के लोकप्रिय विधायक द्वारा प्रतिनिधि नियुक्त किया गया है। इस पोस्ट के सार्वजनिक होते ही इलाके में हड़कंप मच गया और विधायक की नीयत और निर्णय पर सवाल उठने लगे।
दिल्ली पुलिस के क्रिमिनल डोजियर सिस्टम के मुताबिक, अज्जू पांडव नगर थाने का घोषित बीसी है। उसके खिलाफ दर्ज मामलों में दंगा करने, हत्या के प्रयास, जान से मारने की धमकी, महिलाओं से छेड़छाड़ और प्रॉपर्टी हड़पने जैसे गंभीर अपराध शामिल हैं। यही नहीं, अज्जू का आपराधिक इतिहास पारिवारिक पृष्ठभूमि से भी जुड़ा हुआ है। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार उसके पिता और चाचा भी बीसी रह चुके हैं। परिवार लंबे समय से प्रॉपर्टी डीलिंग से जुड़ा रहा है, और अज्जू ने भी पढ़ाई पूरी करने के बाद इसी अपराध-प्रेरित धंधे में कदम रखा।
स्थानीय लोगों का कहना है कि अज्जू इलाके में दबंगई और धमकियों के लिए कुख्यात है। ऐसे व्यक्ति को जब विधायक का प्रतिनिधि बना दिया गया, तो आम लोगों में भय और आक्रोश का माहौल बन गया। लोगों ने सवाल उठाया कि अब यदि किसी को इलाके में किसी शिकायत के लिए विधायक से संपर्क करना हो, तो क्या उसे पहले अपराधियों से ही मिलना होगा?
पत्रकार जब विधायक रवि नेगी से इस नियुक्ति पर सवाल पूछने उनके कार्यालय पहुंचे, तो उन्होंने पहले तो अनभिज्ञता जताते हुए कहा कि उन्हें इस व्यक्ति के अपराधी होने की जानकारी नहीं है। मगर, अगले ही पल वे यह भी कहने लगे कि “अजय पर ऐसा कुछ कोर्ट में साबित नहीं हुआ है,” जिससे यह संकेत मिलता है कि विधायक को उसके इतिहास की जानकारी थी, फिर भी उन्होंने उसे प्रतिनिधि नियुक्त किया।