Sunday, January 25, 2026
spot_img
Homeदिल्ली-एनसीआरDelhi BMW Accident: दिल्ली के BMW हादसे के आरोपी गगनप्रीत को पटियाला...

Delhi BMW Accident: दिल्ली के BMW हादसे के आरोपी गगनप्रीत को पटियाला हाउस कोर्ट से जमानत

Delhi BMW Accident: दिल्ली के BMW हादसे के आरोपी गगनप्रीत को पटियाला हाउस कोर्ट से जमानत
दिल्ली के धौला कुआं इलाके में हुए चर्चित बीएमडब्ल्यू हादसे के आरोपी गगनप्रीत को पटियाला हाउस कोर्ट से जमानत मिल गई है। इस हादसे में केंद्रीय वित्त विभाग के ज्वाइंट सेक्रेटरी नवजोत सिंह की मौत हो गई थी, जबकि उनकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हैं और अभी भी अस्पताल में इलाज चल रहा है। अदालत में सुनवाई के दौरान दुर्घटना स्थल का सीसीटीवी फुटेज पेश किया गया। फुटेज देखने के बाद कोर्ट ने इस बात पर गहरी नाराजगी जताई कि हादसे के तुरंत बाद महज 30 सेकेंड में एक एंबुलेंस मौके पर पहुंच गई थी, लेकिन उसने घायल को अस्पताल क्यों नहीं ले जाया। कोर्ट ने सवाल उठाया कि जब एंबुलेंस समय पर आ गई थी तो घायल को तत्काल क्यों नहीं उठाया गया।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, नवजोत सिंह और उनकी पत्नी को दुर्घटना स्थल से लगभग 19 किलोमीटर दूर स्थित अस्पताल ले जाया गया, जबकि आसपास ही कई अस्पताल मौजूद थे। यह बात भी गंभीर लापरवाही के रूप में सामने आई है। हादसा रविवार शाम को हुआ था, जब नवजोत सिंह बंगला साहिब गुरुद्वारा से अपनी पत्नी के साथ बाइक पर घर लौट रहे थे। इसी दौरान धौला कुआं इलाके में उनकी बाइक को गगनप्रीत की बीएमडब्ल्यू कार ने टक्कर मार दी।
अदालत ने जमानत देते हुए गगनप्रीत को जांच में सहयोग करने और शर्तों का पालन करने का निर्देश दिया है। पुलिस अब इस मामले में एंबुलेंस सेवा और अस्पताल ले जाने की प्रक्रिया की भी जांच कर रही है। यह हादसा राजधानी में सड़क सुरक्षा और आपातकालीन चिकित्सा व्यवस्था पर भी गंभीर सवाल खड़े कर रहा है।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments