Delhi Building Collapse: दिल्ली के वेलकम इलाके में चार मंजिला इमारत गिरी, 12 लोगों के दबे होने की आशंका, NDRF और फायर ब्रिगेड का रेस्क्यू जारी
नई दिल्ली, राजधानी दिल्ली के नॉर्थ ईस्ट जिले के वेलकम इलाके की जनता मजदूर कॉलोनी में आज सुबह उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक चार मंजिला रिहायशी इमारत अचानक भरभरा कर गिर गई। यह हादसा सुबह करीब 7 बजे हुआ, जब इलाके के अधिकतर लोग अपने रोज़मर्रा के कामों की तैयारी में जुटे हुए थे।
प्रत्यक्षदर्शियों और स्थानीय निवासियों के अनुसार, इमारत के अंदर करीब 15 लोगों की मौजूदगी की आशंका है। हादसे के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने बिना देर किए राहत कार्य शुरू किया, और अब तक तीन लोगों को सुरक्षित मलबे से बाहर निकाला जा चुका है, जिन्हें गंभीर अवस्था में पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डॉक्टर्स के अनुसार उनकी हालत चिंताजनक बनी हुई है।
घटना की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की सात गाड़ियाँ, दिल्ली पुलिस, और एनडीआरएफ (राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल) की टीमें तुरंत मौके पर पहुंचीं और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया। एनडीआरएफ की टीमें विशेष उपकरणों की मदद से मलबा हटाने और फंसे लोगों को सुरक्षित निकालने में लगी हुई हैं।
स्थानीय लोगों का कहना है कि गिरी हुई इमारत काफी पुरानी थी, और इसके कुछ हिस्सों में पहले से दरारें दिखाई दे रही थीं। बावजूद इसके, इमारत में लोग रह रहे थे। हादसे के बाद इलाके में डर और दहशत का माहौल है। पुलिस ने एहतियातन पूरे इलाके को सील कर दिया है, और आसपास के लोगों को सुरक्षित दूरी पर रहने की सलाह दी गई है।