Delhi Crime: पूर्वी दिल्ली पुलिस की कार्रवाई, हत्या के मामले में वांछित महिला अपराधी गिरफ्तार
पूर्वी जिला पुलिस की स्पेशल स्टाफ टीम ने हत्या के मामले में फरार चल रही वांछित महिला अपराधी पूनम उर्फ मंजू उर्फ लंगड़ी (उम्र 38 वर्ष) को न्यू अशोक नगर के डल्लूपुरा इलाके से गिरफ्तार कर लिया है। पूनम मधु विहार स्थित मजबूर नगर की रहने वाली है और दर्जी का काम करती थी।
पूनम के खिलाफ थाना मधु विहार में हत्या, आपराधिक साजिश और आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज है। वह लंबे समय से फरार थी और अदालत से भगोड़ा घोषित की जा चुकी थी। पुलिस टीम ने तकनीकी निगरानी व मैनुअल सूचना के आधार पर 50 से अधिक लोगों से पूछताछ के बाद उसे दबोच लिया।
पूर्व में भी पूनम पर हत्या के प्रयास और अवैध शराब से जुड़े मामले दर्ज हैं। पुलिस ने जनता से अपील की है कि किसी भी संदिग्ध व्यक्ति की सूचना तत्काल 112 या नजदीकी थाने में दें।