Delhi Crime Branch: दिल्ली-एनसीआर में क्राइम ब्रांच की बड़ी कार्रवाई, तिहाड़ जेल रोड से दो ड्रग तस्कर गिरफ्तार, भारी मात्रा में नशीले पदार्थ बरामद
दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच एनआर-II टीम ने मादक पदार्थों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत दिल्ली-एनसीआर में एक बड़ी सफलता हासिल की है। नशीले पदार्थों की तस्करी में लिप्त दो आरोपियों को तिहाड़ जेल रोड, जनकपुरी इलाके से गिरफ्तार किया गया है। यह कार्रवाई दिल्ली पुलिस की जीरो-टॉलरेंस नीति के तहत की गई, जिसका उद्देश्य युवाओं और समाज को नशे की गिरफ्त से बचाना है।
क्राइम ब्रांच टीम को इनपुट मिला था कि दिल्ली-एनसीआर में एक गिरोह सक्रिय है जो महंगे नशीले पदार्थों की सप्लाई कर रहा है। इसी सूचना के आधार पर इंस्पेक्टर संदीप तुशिर के नेतृत्व में टीम ने जाल बिछाया और तिहाड़ जेल रोड पर संदिग्ध वाहन को रोककर तलाशी ली। जांच के दौरान टीम को आरोपियों के कब्जे से 1.068 किलोग्राम चरस, 98 ग्राम टीएचसी और 174 ग्राम ओजी जैसे नशीले पदार्थ बरामद हुए। तस्करी में इस्तेमाल किया जा रहा KIA Seltos वाहन भी पुलिस ने मौके से जब्त कर लिया।
पूछताछ में सामने आया है कि आरोपी दिल्ली-एनसीआर के अलग-अलग इलाकों में नशीले पदार्थों की सप्लाई करने की फिराक में थे। पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि इस नेटवर्क से और कौन-कौन लोग जुड़े हुए हैं और नशीले पदार्थों की सप्लाई कहां-कहां की जा रही थी। यह पूरा ऑपरेशन एसीपी गिरिश कौशिक के निर्देशन और डीसीपी श्री पंकज कुमार के समग्र पर्यवेक्षण में सफलतापूर्वक अंजाम दिया गया।
दिल्ली पुलिस ने साफ किया है कि नशे के खिलाफ उनकी कार्रवाई आगे भी लगातार जारी रहेगी और ड्रग तस्करी में शामिल किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा। इस कार्रवाई से यह संदेश साफ है कि दिल्ली पुलिस युवाओं और समाज की सुरक्षा के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है और नशीले पदार्थों के कारोबार पर कड़ा प्रहार करती रहेगी।



