Sunday, January 25, 2026
spot_img
Homeक्राइमDelhi Crime: दिल्ली-NCR में नकली ब्रांडेड घरेलू सामान बनाने वाले बड़े रैकेट...

Delhi Crime: दिल्ली-NCR में नकली ब्रांडेड घरेलू सामान बनाने वाले बड़े रैकेट का भंडाफोड़, क्राइम ब्रांच ने चार आरोपी दबोचे

Delhi Crime: दिल्ली-NCR में नकली ब्रांडेड घरेलू सामान बनाने वाले बड़े रैकेट का भंडाफोड़, क्राइम ब्रांच ने चार आरोपी दबोचे
दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच ने दिल्ली और एनसीआर में नकली ब्रांडेड घरेलू सामान बनाने और बेचने वाले एक बड़े गिरोह का पर्दाफाश किया है। क्राइम ब्रांच की टीम ने टाटा नमक, विभिन्न कंपनियों के घी, इनो, ऑल आउट और वीट जैसे नामी ब्रांड्स के नकली उत्पाद तैयार कर बाजार में खपाने वाले इस रैकेट के चार मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस की इस कार्रवाई में भारी मात्रा में नकली खाद्य और घरेलू उपयोग का सामान बरामद किया गया है, जो सीधे तौर पर लोगों की सेहत के लिए गंभीर खतरा साबित हो सकता था।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान उत्तम नगर निवासी नितिन कुमार, मंगोलपुरी निवासी रजत सिंघल उर्फ चिंटू, सुरेंद्र गुर्जर और मुजाहिद उर्फ कार्तिक के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 345 लीटर मधुसूदन घी, 255 लीटर पतंजलि घी, 531 लीटर अमूल घी, 8,640 इनो पाउच, 1,200 ऑल आउट, 1,152 वीट प्रोडक्ट्स और लगभग तीन हजार किलोग्राम टाटा नमक बरामद किया है। यह सारा सामान नामी कंपनियों के पैकेट और लेबल लगाकर बाजार में असली बताकर बेचा जा रहा था।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि उत्तम नगर और कंझावला इंडस्ट्रियल एरिया से नकली घी तैयार करने में इस्तेमाल होने वाली मशीनरी भी जब्त की गई है। आरोपी सस्ते कच्चे माल और मिलावटी पदार्थों से घी तैयार कर उसे बड़े ब्रांड्स के नाम से पैक करते थे। इसके बाद इन उत्पादों को स्थानीय बाजारों और थोक सप्लाई चैनलों में कम कीमत पर बेचकर मोटा मुनाफा कमाया जा रहा था। इस पूरे कारोबार से न केवल कंपनियों को आर्थिक नुकसान हो रहा था, बल्कि आम लोगों की सेहत के साथ भी खुला खिलवाड़ किया जा रहा था।
क्राइम ब्रांच के डिप्टी कमिश्नर ऑफ पुलिस विक्रम सिंह के अनुसार 29 दिसंबर को एक खुफिया मुखबिर से सूचना मिली थी कि नितिन कुमार को उत्तम नगर में मेट्रो पिलर नंबर 680 के पास दोपहर 12 से 3 बजे के बीच नकली ब्रांडेड सामान की एक बड़ी खेप मिलने वाली है। इस सूचना के आधार पर एसीपी सुनील श्रीवास्तव की देखरेख में और इंस्पेक्टर लिछमन सिंह के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। टीम ने इलाके में जाल बिछाया और करीब 2 बजकर 15 मिनट पर संदिग्ध वाहनों को रोककर तलाशी ली।
वाहनों की तलाशी के दौरान भारी मात्रा में नकली ब्रांडेड सामान बरामद हुआ, जिसमें घी, इनो पाउच, ऑल आउट, वीट प्रोडक्ट्स और लगभग एक हजार किलोग्राम टाटा नमक शामिल था। मौके पर ही संबंधित कंपनियों के अधिकृत प्रतिनिधियों को बुलाया गया, जिन्होंने प्रारंभिक जांच के बाद इन सभी उत्पादों को नकली करार दिया। इसके बाद आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की गई।
पूछताछ के दौरान मुख्य आरोपी नितिन कुमार ने कंझावला इंडस्ट्रियल एरिया में स्थित एक अवैध फैक्ट्री का खुलासा किया, जहां नकली घी तैयार किया जा रहा था। पुलिस टीम ने वहां छापा मारकर बड़ी मात्रा में नकली घी, पैकेजिंग मशीनें, नकली रैपर, लेबल और अन्य कच्चा माल बरामद किया। इसी दौरान रजत सिंघल, सुरेंद्र गुर्जर और मुजाहिद को भी गिरफ्तार कर लिया गया। इसके बाद आगे की जांच में क्राइम ब्रांच की टीम ने निलोठी एक्सटेंशन और निहाल विहार इलाके में छापा मारा, जहां नकली टाटा नमक के अवैध भंडारण, रीपैकिंग और मैन्युफैक्चरिंग में इस्तेमाल होने वाले उपकरण जब्त किए गए।
पुलिस ने यहां से ‘टाटा सॉल्ट – वैक्यूम इवैपोरेटेड आयोडाइज्ड सॉल्ट’ के नकली लेबल लगी बोरियों में पैक किया हुआ लगभग दो हजार किलोग्राम नकली टाटा नमक भी बरामद किया है। फिलहाल क्राइम ब्रांच सभी आरोपियों से गहन पूछताछ कर रही है और इस गिरोह से जुड़े अन्य लोगों की तलाश जारी है। पुलिस का मानना है कि यह नेटवर्क काफी बड़ा है और दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में नकली ब्रांडेड सामान की सप्लाई कर रहा था। मामले में आगे और गिरफ्तारियां होने की संभावना जताई जा रही है।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments