Delhi Crime: मयूर विहार में गश्त के दौरान बदमाश गिरफ्तार, चोरी की बाइक और चार मोबाइल बरामद
दिल्ली पुलिस को अपराध के खिलाफ एक और बड़ी सफलता मिली है। थाना मयूर विहार पुलिस ने इलाके में गश्त के दौरान एक शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया है, जिसके पास से चोरी की एक बाइक और चार मोबाइल फोन बरामद हुए हैं। पूर्वी दिल्ली के डीसीपी अभिषेक धनिया ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान रिशु (24) के रूप में हुई है, जो त्रिलोकपुरी के 30 ब्लॉक का निवासी है। पुलिस टीम ने गश्त के दौरान उसे मयूर विहार स्थित स्टार सिटी मॉल के पास से दबोचा।
पुलिस को आरोपी की गतिविधियां संदिग्ध लगीं, जिसके बाद उसे रोककर तलाशी ली गई। जांच के दौरान उसके पास से चोरी की मोटरसाइकिल और चार मोबाइल फोन मिले, जिनके संबंध में वह कोई वैध दस्तावेज नहीं दिखा सका। प्राथमिक पूछताछ में आरोपी ने बाइक और मोबाइल चोरी की बात स्वीकार की है। डीसीपी ने बताया कि रिशु पर पहले भी चोरी और झपटमारी के कई मामले दर्ज हैं। पुलिस अब उससे यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि वह किसी गिरोह का हिस्सा है या अकेले ही आपराधिक वारदातों को अंजाम देता था।