Delhi Crime: दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच ने कुख्यात स्नैचर शादाब उर्फ सद्दाम को दबोचा, 40 से अधिक मामले दर्ज
दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच (ईस्टर्न रेंज-1) ने राजधानी में लगातार स्नैचिंग और लूटपाट की घटनाओं को अंजाम देने वाले कुख्यात अपराधी शादाब उर्फ सदाव उर्फ सद्दाम उर्फ रोहित (24) को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता हासिल की है। आरोपी के पास से पुलिस ने एक चोरी की मोटरसाइकिल, पांच चोरी और लूटे गए हाई-एंड मोबाइल फोन तथा एक नुकीला धारदार औजार बरामद किया है। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार शादाब पर दिल्ली के विभिन्न थानों में पहले से ही 40 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिनमें लूट, चोरी और स्नैचिंग प्रमुख हैं। उसकी गिरफ्तारी से कम से कम दो हालिया मामलों का खुलासा हो गया है।
क्राइम ब्रांच को 19 अगस्त 2025 को गुप्त सूचना मिली थी कि शादाब मंगोलपुरी इलाके में सक्रिय है। इसके बाद इंस्पेक्टर गुरमीत सिंह की देखरेख और एसीपी ईआर-1 सुनील श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में एसआई संजय त्यागी के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। टीम ने Outer और Rohini जिलों में छापेमारी की और अंततः आरोपी को मंगोलपुरी के एन-ब्लॉक के पास दबोच लिया। उस समय वह बिना नंबर प्लेट की काली-लाल रंग की बजाज पल्सर बाइक पर सवार था। बाइक की जांच में पता चला कि यह प्रेम नगर थाने से चोरी हुई थी। तलाशी के दौरान उसके पास से पांच चोरी और लूटे गए मोबाइल फोन तथा एक आइस-पिक जैसे धारदार औजार को भी पुलिस ने बरामद किया।
पुलिस पूछताछ में आरोपी ने खुलासा किया कि वह मंगोलपुरी का रहने वाला है और पिछले कई सालों से किराए के मकानों में बार-बार पता बदलकर पुलिस से बचता रहा। शादाब ने यह भी स्वीकार किया कि वह स्मैक (हेरोइन) का आदी है और नशे के लिए पैसे जुटाने के लिए लगातार अपराध करता रहा। उसने यह कबूल किया कि वह और उसके साथी वारदातों को अंजाम देने के लिए लोगों को गला दबाकर (neck chokehold) बेहोश कर देते थे और फिर उनके मोबाइल व पैसे छीन लेते थे।
उसने पुलिस को यह भी बताया कि वह अक्सर आइस-पिक जैसे छोटे नुकीले औजार का इस्तेमाल करता था। इसकी वजह यह थी कि ऐसे औजार आर्म्स एक्ट के तहत हथियार की श्रेणी में नहीं आते, जिससे गिरफ्तारी के मामले में उस पर गंभीर धाराएं लागू नहीं होतीं। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि शादाब का अपराध का तरीका बेहद खतरनाक था और इससे कई लोग गंभीर रूप से घायल भी हुए।
डीसीपी (क्राइम ब्रांच) विक्रम सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी एक आदतन अपराधी है। वह बार-बार जेल जाने के बावजूद अपनी नशे की लत के कारण अपराध की दुनिया से बाहर नहीं निकल पाया। उसकी गिरफ्तारी से न केवल हालिया घटनाओं का पर्दाफाश हुआ है, बल्कि कई लंबित मामलों को सुलझाने में भी मदद मिलेगी। फिलहाल आरोपी से गहन पूछताछ जारी है और पुलिस उसके साथियों की तलाश कर रही है।



