Delhi Crime: दिल्ली पुलिस ने 12 करोड़ की हेरोइन बरामद कर पांच तस्कर गिरफ्तार किए
नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में नशे के खिलाफ पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। उत्तरी दिल्ली के बाहरी इलाके में की गई ताबड़तोड़ छापेमारी में पुलिस ने 12 करोड़ रुपये की हेरोइन जब्त कर पांच शातिर तस्करों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई लंबे समय से सक्रिय नशे के नेटवर्क पर बड़ा प्रहार मानी जा रही है और पुलिस का दावा है कि इस ऑपरेशन ने ड्रग्स की सप्लाई चेन को बुरी तरह हिला दिया है। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, बाहरी उत्तरी दिल्ली में लगातार ड्रग्स की आवाजाही और तस्करी की शिकायतें मिल रही थीं। इस पर खुफिया तंत्र को अलर्ट किया गया और विशेष टीम बनाई गई। टीम ने कई दिनों तक इलाके में संदिग्ध गतिविधियों की निगरानी की। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने रणनीति बनाते हुए जाल बिछाया और जैसे ही तस्कर सौदा करने पहुंचे, उन्हें दबोच लिया। तलाशी के दौरान 3.1 किलोग्राम हेरोइन बरामद हुई, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 12 करोड़ रुपये आंकी गई है।
गिरफ्तार किए गए पांचों आरोपी बेहद चालाकी से काम कर रहे थे और उनका नेटवर्क दिल्ली से बाहर तक फैला हुआ था। शुरुआती पूछताछ में यह सामने आया है कि यह गिरोह हेरोइन की सप्लाई विभिन्न राज्यों से करवा कर दिल्ली में छोटे-छोटे सप्लायरों को उपलब्ध कराता था। पुलिस को शक है कि इनके तार बड़े अंतरराज्यीय गिरोहों से भी जुड़े हो सकते हैं। इसी कारण अब अन्य संभावित साथियों और सप्लायरों की तलाश तेज कर दी गई है।
पुलिस ने बताया कि आरोपियों से लगातार पूछताछ की जा रही है और यह जानने की कोशिश हो रही है कि हेरोइन कहां से मंगाई गई थी और किस-किस जगह भेजी जानी थी। सूत्रों के अनुसार, पूछताछ के बाद कई और गिरफ्तारी होने की संभावना है। इस ऑपरेशन ने न सिर्फ राजधानी में बल्कि देशभर में फैले ड्रग्स नेटवर्क की जड़ों को हिलाने का काम किया है।



