Delhi crime: 25 साल बाद पकड़ा गया चार राज्यों में लूट-कत्ल का कुख्यात अपराधी धीरज तोमर
नई दिल्ली, क्राइम ब्रांच की NDR/R.K. Puram टीम ने 25 वर्षों से फरार चल रहे कुख्यात अपराधी धीरज तोमर उर्फ राज सिंह को गिरफ्तार कर एक बड़ी सफलता हासिल की है। धीरज तोमर दिल्ली, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में टैक्सी ड्राइवरों की हत्या कर वाहन लूटने वाले गिरोह का सक्रिय सदस्य था और चार राज्यों में लूट और कत्ल की कई वारदातों में वांछित था।
जांच में पता चला कि धीरज तोमर 2001 में दिल्ली के न्यू अशोक नगर में हुई एक हत्याकांड का मुख्य आरोपी था। FIR संख्या 77/2001 (धारा 302/307/201/392/34 IPC) में दर्ज इस मामले में आरोपी और उसके साथियों ने जयपुर से किराए पर ली गई टैक्सी के चालक और सह-यात्री पर हमला किया। इस वारदात में चालक की हत्या कर दी गई जबकि सह-यात्री गंभीर रूप से घायल हुआ।
गिरफ्तारी से बचने के लिए धीरज ने अपना नाम बदलकर राज सिंह रखा और अपने परिवार से अलग रहकर छिपा रहा। हाल ही में उसकी गतिविधियों का पता चलने पर क्राइम ब्रांच की टीम ने उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले के सिकंदरपुर कलां में उसे दबोच लिया।
मामले में दो अन्य आरोपी पहले ही गिरफ्तार हो चुके हैं और उम्रकैद की सजा काट रहे हैं। धीरज और उसका एक अन्य साथी अजय लाम्बा 2001 से ही घोषित अपराधी थे।
पूछताछ में खुलासा हुआ कि यह गिरोह दिल्ली, यूपी और उत्तराखंड में टैक्सियाँ किराए पर लेता था, ड्राइवरों की हत्या करता था, वाहन लूट लेता था और शवों को पहाड़ी इलाकों में फेंक देता था ताकि पहचान न हो सके। लूटे गए वाहन अक्सर नेपाल में बेच दिए जाते थे।
क्राइम ब्रांच की टीम में SI अमित ग्रेवाल, SI यतेंद्र मलिक, HC रविंद्र, HC नहनजी, HC भग सिंह और HC सत्यवान शामिल थे। टीम का नेतृत्व इंस्पेक्टर राकेश कुमार और इंस्पेक्टर अनुज ने किया, जबकि पूरी कार्रवाई ACP उमेश बर्थवाल के निर्देशन में सम्पन्न हुई।
पुलिस ने बताया कि आगे की जांच जारी है और गिरोह के अन्य संभावित सहयोगियों तथा वारदातों के लिंक की खोज की जा रही है। इस गिरफ्तारी ने चार राज्यों में सक्रिय इस कुख्यात अपराधी गिरोह के खिलाफ बड़ी कामयाबी दिलाई है।



