Delhi Crime: पूर्वी दिल्ली पुलिस ने महिलाओं को निशाना बनाने वाले सक्रिय स्नैचर्स-ऑटो लिफ्टर्स को किया गिरफ्तार
पूर्वी दिल्ली के स्पेशल स्टाफ ने दो ऐसे सक्रिय स्नैचर्स-कम-ऑटो लिफ्टर्स को गिरफ्तार किया है, जो महिलाओं को निशाना बनाकर उनके बैग और मोबाइल छीनने की वारदात को अंजाम देते थे। पुलिस टीम ने करीब 12 किलोमीटर लंबी CCTV फुटेज का विश्लेषण कर इस पूरे मामले का खुलासा किया।
20 नवंबर 2025 को मद्हु विहार इलाके में दिनदहाड़े दो स्कूटी सवारों ने एक महिला का बैग झपट लिया। घटना की गंभीरता को देखते हुए स्पेशल स्टाफ ईस्ट को जांच में लगाया गया।
करीब 12 किलोमीटर लंबी CCTV फुटेज की बारीकी से जांच के बाद पुलिस ने दो संदिग्धों की पहचान कर ली। आरोपी चोरी की स्कूटी DL 7C* पर घूमते दिखाई दिए, जो उसी दिन PS शाकरपुर इलाके से चोरी हुई थी।
25 नवंबर की रात करीब 10:50 बजे पुलिस टीम ने स्पेशल इंटेलिजेंस के आधार पर मद्हु विहार के उत्सव ग्राउंड के पास दोनों आरोपियों — शिव कुमार उर्फ शिब्बू और मुबारक — को दबोच लिया। ये दोनों उसी चोरी की स्कूटी पर घूमते हुए फिर से किसी नए टारगेट की तलाश में थे।
गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने उनके पास से दो छीने हुए मल्टीमीडिया मोबाइल फोन बरामद किए, जो गाज़ीपुर और पांडव नगर थानों में दर्ज FIR से जुड़े थे।
पूछताछ में दोनों आरोपियों ने महिला का बैग छीनने की वारदात सहित कई अन्य अपराध कबूल कर लिए। आरोपियों की निशानदेही पर यमुना खदर इलाके से चार चोरी की दो-पहिया गाड़ियाँ भी बरामद की गईं। कुल मिलाकर पुलिस ने इस कार्रवाई से आठ मामलों का खुलासा किया है।
पुलिस के अनुसार आरोपी महिलाओं और मोबाइल लिए पैदल चल रहे लोगों को निशाना बनाते थे। ये चोरी की गाड़ियों का इस्तेमाल करते, रूट लगातार बदलते और तेज़ी से भाग निकलते थे। कई बार ये डराने-धमकाने के लिए हथियार भी साथ रखते थे।
स्पेशल स्टाफ अधिकारियों के अनुसार इस कार्रवाई से न सिर्फ एक संवेदनशील स्नैचिंग केस का खुलासा हुआ है, बल्कि कई चोरी की गाड़ियों की बरामदगी भी हुई। पुलिस अब आरोपियों के अन्य साथियों की तलाश में जुटी है और यह पता लगाया जा रहा है कि चोरी का माल कहाँ बेचा जाता था।



