Delhi Crime: पूर्वी दिल्ली पुलिस ने फर्जी डकैती का पर्दाफाश किया, 20 लाख के मोबाइल फोन बरामद, चार आरोपी गिरफ्तार
पूर्वी दिल्ली जिले की स्पेशल स्टाफ टीम ने 24 घंटे के भीतर एक फर्जी डकैती मामले को सुलझाते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि आरोपियों ने लगभग 20 लाख रुपये मूल्य के महंगे मोबाइल फोन हड़पने के लिए बंदूक के बल पर डकैती का नाटक रचा था। गिरफ्तार किए गए चारों युवकों ने इस योजना को पहले से मिलकर रचा और पुलिस को गुमराह करने के लिए फर्जी लूट की कहानी तैयार की।
दिल्ली पुलिस के मुताबिक, थाना शकरपुर के तहत विकास मार्ग फ्लाईओवर के पास एक पीसीआर कॉल प्राप्त हुई थी, जिसमें कूरियर बॉय आशीष कुमार ने बताया कि वह करोल बाग में मोबाइल फोन डिलीवर करने जा रहा था, तभी दो अज्ञात बाइक सवारों ने उसे रोककर बंदूक दिखाकर 25 मोबाइल फोन (जिनमें 14 आईफोन 17 और 10 वनप्लस मॉडल शामिल थे) से भरा बैग लूट लिया। घटना की गंभीरता को देखते हुए डीसीपी ईस्ट के निर्देशन में एसीपी स्पेशल स्टाफ की देखरेख में इंस्पेक्टर धर्मेंद्र कुमार के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई। पुलिस ने मौके से सीसीटीवी फुटेज जुटाई और कॉल डिटेल्स के आधार पर जांच शुरू की। तकनीकी साक्ष्यों से पता चला कि शिकायतकर्ता आशीष खुद इस योजना में शामिल था।
उसने अपने दोस्तों की मदद से फर्जी डकैती की कहानी बनाई ताकि कंपनी के मोबाइल फोन बेचकर रकम आपस में बांटी जा सके। पुलिस ने गहन पूछताछ में जब सबूत सामने रखे तो आशीष टूट गया और अपराध कबूल कर लिया। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने तीन अन्य सहयोगियों को भी गिरफ्तार किया और सभी 25 मोबाइल फोन बरामद कर लिए। अधिकारियों के अनुसार, आरोपियों ने पहले से तय किया था कि घटना को इस तरह दिखाया जाएगा मानो अज्ञात बदमाशों ने डकैती की हो, ताकि किसी पर शक न जाए। पुलिस अब यह जांच कर रही है कि क्या इस गिरोह ने पहले भी इस तरह की घटनाओं को अंजाम दिया था या अन्य डिलीवरी नेटवर्क्स से जुड़ा हुआ था।



