Delhi Crime: शास्त्री पार्क में चचेरे भाइयों पर गोलीबारी, एक की मौत, दूसरा गंभीर घायल
नई दिल्ली के उत्तर पूर्वी इलाके शास्त्री पार्क में गुरुवार देर रात एक दिल दहला देने वाली घटना हुई। रेड लाइट चौक के सर्विस रोड पर बाइक सवार अज्ञात हमलावरों ने चचेरे भाइयों उवम और नदीम पर ताबड़तोड़ फायरिंग की। इस हमले में उवम की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि नदीम गंभीर रूप से घायल हो गया है। गोलीबारी की सूचना रात करीब तीन बजे पुलिस को मिली, जिसके बाद शास्त्री पार्क थाना की टीम तुरंत घटनास्थल पर पहुंची। घायल दोनों युवकों को तुरंत जग प्रवेश चंद्र अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उवम को मृत घोषित कर दिया। उनका शव पोस्टमार्टम के लिए गुरु तेग बहादुर अस्पताल भेजा गया, जबकि नदीम का इलाज वहीं चल रहा है और उसकी स्थिति गंभीर बताई जा रही है।
पुलिस के मुताबिक, प्रारंभिक जांच में यह सामने आया कि उवम अपनी मां के साथ गाजियाबाद से दिल्ली आया था और गांधीनगर, कैलाश नगर, गली नंबर 17 में अपनी बहन के घर ठहरा था। मृतक के पिता ने बताया कि देर रात दो बजे से उवम की तलाश की जा रही थी, लेकिन उसे कोई पता नहीं चला। कुछ देर बाद पुलिस से सूचना मिली कि वह घायल अवस्था में मिला है, लेकिन बाद में उसकी मौत की पुष्टि हुई।
पुलिस अभी तक यह स्पष्ट नहीं कर पाई है कि गोलीबारी के पीछे कारण क्या था और हमलावर कौन थे। जांच अधिकारी कह रहे हैं कि नदीम के होश में आने और बयान देने के बाद ही घटना के कारणों और हमलावरों की पहचान की पुष्टि हो सकेगी। घटनास्थल से पुलिस ने कई अहम सुराग जुटाए हैं और आसपास के सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है। इस वारदात ने स्थानीय लोगों में डर और चिंता पैदा कर दी है। पुलिस ने इलाके में गश्त बढ़ा दी है और नागरिकों से शांति बनाए रखने की अपील की है। अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही हमलावरों तक पहुंचने की उम्मीद है और मामले की गहन जांच जारी है।



