पांडव नगर थाना क्षेत्र के आचार्य निकेतन इलाके में 20 जून को एक कारोबारी से मारपीट कर कार लूटने के मामले को पुलिस ने सुलझाने का दावा किया है। पुलिस के मुताबिक इस मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
जानकारी के अनुसार, सभी आरोपी आर्थिक तंगी से जूझ रहे थे, जिस कारण उन्होंने मिलकर कार लूटने की साजिश रची। घटना 20 जून की सुबह करीब 9:30 बजे की है, जब पांडव नगर के आचार्य निकेतन इलाके में कारोबारी विनोद शर्मा पर बाइक सवार युवकों ने हमला कर दिया। जान बचाने के लिए कारोबारी मौके पर गाड़ी छोड़कर भाग गया, जिसके बाद आरोपी पीड़ित की कार लेकर फरार हो गए।
घटना के बाद पुलिस ने मामले की जांच के लिए तीन टीमों का गठन किया। छानबीन के दौरान सभी आरोपियों को संजय झील मेट्रो स्टेशन के पास से गिरफ्तार कर लिया गया। पकड़े गए आरोपियों की पहचान शाने आलम, प्रिंस, हिमांशु और तनुज के रूप में हुई है। सभी आरोपी त्रिलोकपुरी और शशि गार्डन इलाके के रहने वाले हैं और इनकी उम्र 18 से 25 वर्ष के बीच है।
पूछताछ में आरोपियों ने पुलिस को बताया कि वारदात के बाद कार को हरिद्वार ले जाकर एक पार्किंग में छिपा दिया गया था। उनका प्लान था कि मौका मिलते ही कार को दूसरे राज्य में बेचकर आपस में पैसा बांट लिया जाए। हालांकि पुलिस ने समय रहते कार्रवाई कर सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
फिलहाल पुलिस आरोपियों को हरिद्वार लेकर जाएगी, जहां से लूटी गई कार की बरामदगी की जाएगी।