Delhi crime: गोकलपुरी मिल्क एजेंसी लूट का खुलासा, कुख्यात बदमाश आकिब गिरफ्तार, देसी पिस्टल और चोरी की बाइक बरामद
दिल्ली के गोकलपुरी इलाके में 17 नवंबर की सुबह हुई मिल्क एजेंसी लूट की वारदात का पुलिस ने पर्दाफाश कर बड़ी सफलता हासिल की है। इस मामले में थाना गोकलपुरी पुलिस ने एक कुख्यात अपराधी को गिरफ्तार किया है, जिसके कब्जे से देसी सेमी-ऑटोमेटिक पिस्टल, दो लाइव कारतूस और चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की गई है।
घटना के दिन यूके मिल्क एजेंसी में 16 वर्षीय छात्र, जो पार्ट-टाइम काम करता है, सुबह कैश गिन रहा था। तभी अचानक दो बदमाश अंदर घुस आए और पिस्टल दिखाकर कैश लूटकर फरार हो गए। पीड़ित द्वारा शिकायत दर्ज कराने के बाद पुलिस ने तुरंत मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
जांच के दौरान 27 नवंबर की रात नाला रोड पर गश्त कर रही पुलिस टीम ने एक संदिग्ध बाइक सवार को रोककर पूछताछ की। उसकी पहचान मोहम्मद आकिब, निवासी न्यू मुस्तफाबाद के रूप में हुई। तलाशी के दौरान उसके पास से एक देसी सेमी-ऑटोमेटिक पिस्टल और दो जिंदा कारतूस मिले। पकड़ी गई मोटरसाइकिल की जांच में पाया गया कि वह मंडावली क्षेत्र से चोरी की गई थी।
कड़ी पूछताछ में आरोपी आकिब ने स्वीकार किया कि वह गोकलपुरी मिल्क एजेंसी लूट में शामिल था और अपने साथी के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस के अनुसार आरोपी पहले भी कई छीना-झपटी व हथियारबंदी के मामलों में शामिल रहा है।
फिलहाल पुलिस आकिब से पूछताछ जारी रखे हुए है, और उसके साथी की तलाश के साथ-साथ लूटी गई नकदी की बरामदगी के प्रयास भी किये जा रहे हैं। यह कार्रवाई गोकलपुरी पुलिस की मजबूत सतर्कता और अपराधियों पर कड़ी निगरानी का परिणाम है, जिससे इलाके में अपराध पर अंकुश लगाने में बड़ी मदद मिली है।



