Delhi Crime: पूर्वी दिल्ली में अवैध शराब तस्कर गिरफ्तार, 500 क्वार्टर देसी शराब बरामद
पूर्वी दिल्ली में अपराध और अवैध गतिविधियों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत स्पेशल स्टाफ को एक बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने 500 क्वार्टर (लगभग 90 लीटर) अवैध देसी शराब के साथ एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है। यह शराब ‘संतरा देसी’ ब्रांड की है, जो केवल हरियाणा में बिक्री के लिए अधिकृत है। आरोपी इसे दिल्ली में तस्करी के जरिए बेचने की कोशिश कर रहा था। पूर्वी जिले के डीसीपी अभिषेक धनिया ने जानकारी देते हुए बताया कि इस कार्रवाई को हेड कांस्टेबल विनीत, हेड कांस्टेबल विशाल और कांस्टेबल राजीव की टीम ने अंजाम दिया। टीम का नेतृत्व इंस्पेक्टर जितेन्द्र मलिक कर रहे थे और इसे एसीपी ऑपरेशंस पवन कुमार के मार्गदर्शन में गठित किया गया था।
घटना 19 जून की दोपहर की है जब पुलिस टीम इलाके में नियमित गश्त कर रही थी। कल्याणपुरी-गाजीपुर नाला रोड पर स्थित स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के पास पुलिस को एक संदिग्ध व्यक्ति रिक्शे पर काले शीट से ढंके हुए कार्टन ले जाते हुए दिखाई दिया। पुलिस को देख वह व्यक्ति घबराकर छिपने की कोशिश करने लगा, जिससे संदेह और गहरा हो गया। पुलिस ने तुरंत उसे रोका और पूछताछ शुरू की, लेकिन वह गोलमोल जवाब देने लगा। जब टीम ने उसकी तलाशी ली तो कार्टन में देशी शराब की बोतलें मिलीं। आरोपी को मौके पर ही हिरासत में ले लिया गया और पूछताछ के दौरान उसकी पहचान उत्तर प्रदेश के कानपुर निवासी रामकुमार के रूप में हुई।
रामकुमार ने पुलिस को बताया कि वह मूल रूप से मजदूर है, लेकिन लगातार आर्थिक तंगी और मजदूरी की अनियमित आय के चलते उसने शराब तस्करी शुरू की। उसने यह भी स्वीकार किया कि महानगरों में सस्ती देसी शराब की भारी मांग और जल्दी पैसा कमाने के लालच ने उसे इस अपराध की ओर धकेल दिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कल्याणपुरी थाने में दिल्ली आबकारी अधिनियम की धारा 33 के तहत एफआईआर दर्ज की है और उसे गिरफ्तार कर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस अब यह भी जांच कर रही है कि रामकुमार किन-किन लोगों को यह अवैध शराब सप्लाई कर रहा था और उसके पीछे कोई बड़ा नेटवर्क तो नहीं है।