Delhi Crime: न्यू उस्मानपुर में पैसों के झगड़े में छोटे भाई ने की बड़े भाई की हत्या, बंद दुकान में मिला सड़ा-गला शव
उत्तर-पूर्वी दिल्ली के न्यू उस्मानपुर इलाके में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक छोटे भाई ने पैसों के विवाद में अपने ही बड़े भाई की हत्या कर दी। हत्या को अंजाम देने के बाद आरोपी भाई ने दुकान को बाहर से ताला लगाकर बंद कर दिया और फरार हो गया। वारदात का खुलासा तब हुआ जब दुकान से आ रही तेज़ दुर्गंध ने स्थानीय लोगों को परेशान कर दिया और उन्होंने पुलिस को सूचना दी।
घटना 6 जुलाई को न्यू उस्मानपुर के ई-75, थर्ड पुस्ता इलाके की है। यहां एक बंद रोटी की दुकान से बदबू आने की सूचना मिलने पर जब पुलिस मौके पर पहुंची तो ताला तोड़कर अंदर दाखिल हुई। भीतर का दृश्य रौंगटे खड़े कर देने वाला था — दुकान के फर्श पर 35 वर्षीय मोहम्मद इदरीश का सड़ा-गला शव पड़ा था। वह इस दुकान में रोटी बनाकर बेचने का काम करता था और इसी जगह पर रहता भी था।
जांच में जुटी पुलिस ने जल्द ही शक के घेरे में आए उसके छोटे भाई इरशाद आलम को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में इरशाद ने अपना जुर्म कबूल करते हुए बताया कि वह और इदरीश दोनों बिहार के किशनगंज जिले के रहने वाले हैं और दिल्ली में मिलकर यह दुकान चलाते थे। हाल ही में दोनों के बीच पैसों को लेकर लगातार झगड़ा हो रहा था। एक दिन बहस इतनी बढ़ गई कि इरशाद ने गुस्से में चाकू से अपने बड़े भाई पर हमला कर दिया और उसकी मौके पर ही हत्या कर दी। हत्या के बाद इरशाद ने शव को उसी दुकान में छोड़ दिया, शटर बंद कर ताला लगाया और वहां से फरार हो गया। पुलिस ने आरोपी के पास से हत्या में इस्तेमाल किया गया चाकू और मृतक का मोबाइल फोन भी बरामद कर लिया है।