Delhi Crime: दिल्ली के केशवपुरम थाने के सामने B2 सोसाइटी में लाखों की चोरी, तीन घरों के ताले तोड़ ले उड़े कैश और ज्वेलरी
दिल्ली के केशवपुरम थाना क्षेत्र में एक बार फिर से चोरी की वारदात ने न सिर्फ आम नागरिकों को दहशत में डाल दिया है, बल्कि दिल्ली पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर भी गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि यह वारदात उस सोसाइटी में हुई है, जो सीधे तौर पर केशवपुरम थाने के सामने स्थित है। यही नहीं, पास में ही एसीपी अशोक विहार का दफ्तर और दिल्ली पुलिस की सरकारी कॉलोनी भी मौजूद है।
घटना बी2 ब्लॉक स्थित सुखदेव कुंज सोसाइटी की है, जहां देर रात तीन नकाबपोश चोरों ने तीन घरों के ताले तोड़ दिए और वहां से लाखों रुपये की नकदी व कीमती आभूषण लेकर फरार हो गए। चोरों की यह पूरी करतूत सोसाइटी में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई है। सीसीटीवी फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि तीनों चोरों ने अपने चेहरे पर रुमाल बांधा हुआ था और वे सुनियोजित तरीके से बंद पड़े घरों को ही अपना निशाना बना रहे थे।
खास बात यह है कि जिन तीन घरों में चोरी हुई है, उनके सभी मालिक विदेश यात्रा पर गए हुए थे। इससे साफ है कि चोरों को पहले से इस बात की पक्की जानकारी थी कि किन-किन घरों में ताले लगे हुए हैं और वहां कोई मौजूद नहीं है। इस ओर इशारा करते हुए आरडब्ल्यूए के पूर्व अध्यक्ष सुरेश चौधरी ने हिंदी खबर से बात करते हुए आशंका जताई कि हो सकता है कि इस वारदात में सोसाइटी के ही किसी कर्मचारी या फिर वहां काम करने वाले गाड़ी धोने वाले लोगों का हाथ हो।
सुरेश चौधरी ने बताया कि उन्होंने और आरडब्ल्यूए ने कई बार स्थानीय पुलिस को गश्त बढ़ाने की मांग की थी, लेकिन हर बार स्टाफ की कमी का हवाला देकर टाल दिया गया। उन्होंने यह भी कहा कि इतनी संवेदनशील जगह पर, जहां थाना और एसीपी ऑफिस सामने हैं, वहां ऐसी वारदात होना पुलिस की लापरवाही और अपराधियों के बेखौफ होने का प्रमाण है।
चोरी की सूचना मिलते ही केशवपुरम थाने की पुलिस और आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए। फॉरेंसिक टीम और क्राइम ब्रांच को भी बुलाया गया है। फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज के जरिए चोरों की पहचान करने में जुटी हुई है और दावा कर रही है कि जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा। हालांकि जिस ढंग से यह वारदात पुलिस स्टेशन के सामने अंजाम दी गई, उससे साफ है कि चोरों को कानून का कोई डर नहीं रहा।