Thursday, December 11, 2025
spot_img
Homeक्राइमDelhi Crime: मधु विहार में चाकूबाज़ी का मामला सुलझा, एक आरोपी गिरफ्तार,...

Delhi Crime: मधु विहार में चाकूबाज़ी का मामला सुलझा, एक आरोपी गिरफ्तार, तीन किशोर भी पकड़े गए; पुलिस की त्वरित कार्रवाई से मामला खुला

Delhi Crime: मधु विहार में चाकूबाज़ी का मामला सुलझा, एक आरोपी गिरफ्तार, तीन किशोर भी पकड़े गए; पुलिस की त्वरित कार्रवाई से मामला खुला

पूर्वी दिल्ली के मधु विहार क्षेत्र में 27 नवंबर 2025 की शाम हुए चाकूबाज़ी के गंभीर मामले में पुलिस ने तेजी और कुशलता से कार्रवाई करते हुए एक वयस्क आरोपी को गिरफ्तार किया है, जबकि तीन नाबालिग अपराधियों को भी हिरासत में लिया गया है। वारदात में इस्तेमाल किया गया चाकू भी बरामद कर लिया गया है। घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल था, लेकिन पुलिस ने कम समय में पूरे मामले की परतें खोलते हुए अपराधियों को कानून के दायरे में ला दिया।

घटना वेस्ट विनोद नगर के तिकोना पार्क के पास हुई, जहां चार लड़कों ने देर शाम अचानक एक युवक पर चाकू से हमला कर दिया। हमले में घायल युवक गंभीर रूप से घायल हो गया और स्थानीय लोगों ने तुरंत उसे एलबीएस अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने बताया कि उसके कमर और हाथ में गहरे घाव हैं। प्राथमिक उपचार के बाद उसकी स्थिति स्थिर बताई जा रही है।

पीड़ित के बयान के आधार पर मधु विहार थाने में FIR नंबर 372/2025 दर्ज की गई। घटना की गंभीरता को देखते हुए SHO मधु विहार की निगरानी और ACP मधु विहार के दिशा-निर्देशों में एक विशेष जांच टीम गठित की गई। टीम में SI पी. बुनो, हेड कॉन्स्टेबल मोहित और कॉन्स्टेबल अंकुर शामिल थे। टीम ने तकनीकी सर्विलांस, स्थानीय खुफ़िया इनपुट और इलाके में लगातार वेरिफिकेशन के जरिए संदिग्धों की पहचान की।

परिश्रम का परिणाम जल्द ही मिला और पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी को दबोच लिया। गिरफ्तार युवक की पहचान सानी उर्फ़ तनीश (18 वर्ष), निवासी पांडव नगर के रूप में हुई। साथ ही तीन किशोर अपराधियों (CCLs) को भी पकड़ा गया, जो हमले में शामिल पाए गए। गिरफ्तार आरोपी के कब्जे से वारदात में इस्तेमाल किया गया चाकू बरामद किया गया और केस प्रॉपर्टी के रूप में जब्त किया गया है।

पूछताछ में सामने आया है कि यह हमला आपसी रंजिश और पुराने विवाद के चलते हुआ। पहले हुई कहासुनी और झगड़े ने उग्र रूप लेते हुए चाकूबाज़ी का रूप ले लिया। पुलिस ने सानी उर्फ तनीश को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है, जबकि तीनों किशोरों को जुवेनाइल जस्टिस एक्ट के तहत अवलोकन गृह ‘सेवाकुटिर’ भेज दिया गया है।

पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि क्या मामले में और कोई व्यक्ति शामिल था और क्या पकड़े गए आरोपियों का कोई पुराना आपराधिक रिकॉर्ड है। इस त्वरित कार्रवाई से स्थानीय निवासियों में राहत की भावना देखी जा रही है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments