Delhi Crime: प्रीत विहार में बड़ी पुलिस कार्रवाई: सक्रिय ऑटो-लिफ्टर सनी गिरफ्तार, दो चोरी की स्कूटियां और मास्टर-की बरामद
पूर्वी दिल्ली के प्रीत विहार थाना क्षेत्र में वाहन चोरी की लगातार बढ़ रही घटनाओं पर रोक लगाने के लिए पुलिस ने गश्त और निगरानी को सख्त करते हुए बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने एक सक्रिय ऑटो-लिफ्टर को गिरफ्तार किया है, जो लंबे समय से इलाके में दोपहिया वाहनों की चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहा था। आरोपी के पास से चोरी की दो स्कूटी, मास्टर-की और वारदात में इस्तेमाल किया गया मफलर बरामद किया गया है। पुलिस जांच में सामने आया है कि आरोपी कई वाहन चोरी के मामलों में पहले भी शामिल रहा है और लंबे समय से पुलिस की निगरानी में था।
घटना 29 नवंबर 2025 की है। प्रीत विहार मेट्रो स्टेशन के पास गश्त कर रही पुलिस टीम ने एक संदिग्ध युवक को देखा, जिसका चेहरा काले-सफेद मफलर से ढका हुआ था। पुलिस के अनुसार उसका हुलिया हाल ही में चोरी हुई स्कूटी के CCTV फुटेज में कैद संदिग्ध से काफी मिलता-जुलता था। जैसे ही पुलिस कर्मियों ने उसे रुकने का संकेत दिया, वह अचानक भागने लगा। तुरंत कार्रवाई करते हुए हेड कॉन्स्टेबल राम सिंह और कॉन्स्टेबल बिजेंद्र ने उसका पीछा किया और कुछ ही दूरी पर उसे दबोच लिया।
पूछताछ में उसकी पहचान सनी (28 वर्ष) निवासी इंद्रा कॉलोनी, मंडावली के रूप में हुई। तलाशी के दौरान उसके पास से एक मास्टर-की मिली, जिसे वह विभिन्न प्रकार की स्कूटियों को अनलॉक करने के लिए इस्तेमाल करता था। पूछताछ में आरोपी ने कई वाहन चोरी की घटनाओं में शामिल होने की बात स्वीकार कर ली।
उसकी निशानदेही पर पुलिस ने दो चोरी की स्कूटी बरामद की। पहली स्कूटी हीरो कंपनी की थी, जिसे वह कड़कड़ीमोड़ फ्लाईओवर के पास पार्क में छिपाकर रखता था। वहीं दूसरी स्कूटी सीलमपुर गोल चक्कर इलाके से बरामद की गई। पुलिस ने दोनों वाहन, मास्टर-की और वारदात में इस्तेमाल मफलर को केस प्रॉपर्टी के रूप में सील कर लिया है।
यह कार्रवाई SHO प्रीत विहार की निगरानी और ACP प्रीत विहार के निर्देशन में की गई। पुलिस अब यह पता लगा रही है कि आरोपी अकेले वारदात करता था या किसी बड़े वाहन चोरी गैंग का हिस्सा है। साथ ही उसकी अपराध रिकॉर्ड और अन्य साथियों की जानकारी जुटाने के लिए पूछताछ जारी है। इस गिरफ्तारी के बाद उम्मीद जताई जा रही है कि इलाके में वाहन चोरी की घटनाओं में कमी आएगी और पुलिस ऐसे अपराधियों पर लगातार सख्त कार्रवाई जारी रखेगी।



