Delhi Crime: शास्त्री पार्क मोबाइल स्नैचिंग केस का बड़ा खुलासा, दो शातिर अपराधी गिरफ्तार, वारदात में इस्तेमाल स्कूटी व छीना फोन बरामद
पूर्वी दिल्ली: शास्त्री पार्क थाना क्षेत्र में हाल ही में हुई मोबाइल स्नैचिंग की वारदात का दिल्ली पुलिस ने सफलतापूर्वक खुलासा कर बड़ी कामयाबी हासिल की है. पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है और उनके पास से पीड़ित नितिन शर्मा का छीना हुआ मोबाइल फोन तथा अपराध में इस्तेमाल की गई स्कूटी बरामद कर ली है. इससे इलाके में बढ़ रही स्नैचिंग की घटनाओं पर लगाम लगाने की दिशा में पुलिस को महत्वपूर्ण सफलता मिली है.
पूरी घटना 27 नवंबर की सुबह करीब 9 बजे की है, जब पीड़ित नितिन शर्मा, जो गली नंबर 4, शास्त्री पार्क का रहने वाला है, दुर्गा मंदिर के पास खड़ा था. इसी दौरान एक स्कूटी पर सवार दो बदमाश उसके पास आए और पीछे बैठे युवक ने झपट्टा मारकर उसका मोबाइल फोन छीन लिया. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी तेजी से स्कूटी पर फरार हो गए. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने तत्काल FIR नंबर 447/25 दर्ज कर जांच शुरू कर दी.
जांच के दौरान SHO मंजीत तोमर के निर्देशन में पुलिस टीम ने तकनीकी निगरानी, सीसीटीवी फुटेज और मानव खुफिया जानकारी का उपयोग करते हुए संदिग्धों की पहचान की. इसके बाद पुलिस ने ब्रह्मपुरी इलाके में छापेमारी कर दोनों आरोपियों—समीर (22) और मोहम्मद अर्श (23)—को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने उनके कब्जे से बरामद स्कूटी नंबर DL5SDJ0313 और पीड़ित का छीना हुआ मोबाइल फोन भी जब्त कर लिया.
पूछताछ में दोनों आरोपियों ने अपराध स्वीकार किया. पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार समीर पहले भी कई गंभीर मामलों में शामिल रहा है और उसके खिलाफ स्नैचिंग, लूट और आर्म्स एक्ट सहित कुल आठ मामले दर्ज हैं. पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि आरोपी किसी बड़े गिरोह का हिस्सा थे या अकेले आपराधिक घटनाओं को अंजाम देते थे.
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इस गिरफ्तारी के बाद इलाके में स्नैचिंग घटनाओं में कमी आने की उम्मीद है और आगे भी अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी.



