Delhi Crime: मंडावली पुलिस की बड़ी कार्रवाई, देसी कट्टा और जिंदा कारतूस सहित दो गिरफ्तार
पूर्वी दिल्ली के मंडावली इलाके में पुलिस ने अवैध हथियार रखने वालों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए दो संदिग्ध युवकों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तारियों के समय आरोपियों के कब्जे से एक देसी कट्टा और एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया। पुलिस का कहना है कि सतर्कता न होने पर यह मामला किसी गंभीर वारदात का रूप ले सकता था।
25 नवंबर 2025 को पुलिस को सूचना मिली कि Aditi Park, नारवाना रोड के पास दो लोग अवैध हथियार के साथ संदिग्ध गतिविधियों में लिप्त हैं। सूचना मिलते ही मंडावली थाना की टीम—सब-इंस्पेक्टर अंकित, कॉन्स्टेबल श्रीचंद और कॉन्स्टेबल रोबिन—तुरंत मौके पर पहुंची और इलाके में सघन जांच शुरू की।
तलाशी के दौरान दोनों संदिग्ध युवकों को पकड़ लिया गया। तलाशी में उनके पास से एक देसी कट्टा और एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ। आरोपियों से पूछताछ में हथियार की सप्लाई और इसके संभावित उपयोग के बारे में कई अहम जानकारियां हासिल की गईं।
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ FIR नंबर 473/2025, U/S 25 Arms Act के तहत मामला दर्ज किया। पूरी कार्रवाई SHO मंडावली के निर्देशन और ACP मायूर विहार की देखरेख में की गई।
पुलिस का कहना है कि मंडावली और आसपास के इलाकों में गश्त और सर्च ऑपरेशन को और तेज किया जाएगा ताकि अपराधियों और हथियार सप्लायरों पर अंकुश लगाया जा सके। अधिकारी उम्मीद कर रहे हैं कि इस गिरफ्तारी से हथियार सप्लाई नेटवर्क के कई अन्य लिंक सामने आएंगे।
मंडावली पुलिस की सतर्कता ने समय रहते एक बड़े हादसे को टाल दिया। फिलहाल दोनों आरोपियों से आगे पूछताछ जारी है और पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि हथियार कहाँ से आए और इन्हें किस उद्देश्य से इस्तेमाल किया जाना था।



