Delhi Crime: नंद नगरी में मोबाइल स्नैचिंग का मामला सुलझा, दो आरोपी गिरफ्तार, चोरी की बाइक और तीन मोबाइल बरामद
पूर्वी दिल्ली के नंद नगरी थाना क्षेत्र में मोबाइल स्नैचिंग की घटना का पुलिस ने खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस की तेजी, स्थानीय लोगों की सतर्कता और प्रभावी निगरानी के चलते पूरा मामला कुछ ही दिनों में सुलझ गया। गिरफ्तारी के साथ चोरी की बाइक और तीन मोबाइल फोन भी बरामद किए गए हैं, जिनमें पीड़ित का छीना गया फोन भी शामिल है।
यह घटना 29 नवंबर की दोपहर की है, जब नाथूपुरा फ्लाईओवर के पास 41 वर्षीय व्यक्ति मुकेश का मोबाइल फोन दो स्नैचरों ने छीन लिया और बाइक से फरार होने लगे। हालांकि, मौके पर मौजूद कुछ स्थानीय लोगों ने साहस दिखाते हुए पीछे बैठे स्नैचर को पकड़ लिया, जबकि उसका साथी बाइक लेकर भागने में सफल रहा। पकड़े गए आरोपी की पहचान 19 वर्षीय अल्तावश, निवासी जनता मजदूर कॉलोनी, वेलकम के रूप में हुई।
पुलिस तुरंत मौके पर पहुँची और गिरफ्त में आए आरोपी की तलाशी ली गई। उसके पास से कुल तीन मोबाइल फोन बरामद हुए, जिनमें मुकेश का तुरंत छीना गया फोन भी शामिल था। साथ ही एक हीरो स्प्लेंडर मोटरसाइकिल यूपी-19-के-4226 भी बरामद हुई, जो जांच में शाहीन बाग थाना क्षेत्र से चोरी की पाई गई।
मामले से संबंधित नंद नगरी थाने में FIR संख्या 737/25 दर्ज कर विस्तृत जांच शुरू की गई। पुलिस पूछताछ में अल्तावश ने अपने साथी का नाम और ठिकाना बताया। उसके द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर पुलिस ने छापेमारी की और जनता मजदूर कॉलोनी से 25 वर्षीय रेहान उर्फ बंटी को भी गिरफ्तार कर लिया। जांच में यह स्पष्ट हुआ कि रेहान पहले से स्नैचिंग और आर्म्स एक्ट से जुड़े पाँच मामलों में संलिप्त रहा है।
पुलिस के अनुसार दोनों आरोपियों से आगे की पूछताछ जारी है और यह पता लगाया जा रहा है कि वे किन अन्य वारदातों में शामिल रहे हैं। पुलिस ने यह भी कहा कि क्षेत्र में गश्त और निगरानी बढ़ाई गई है ताकि ऐसे अपराधों पर सख्ती से रोक लगाई जा सके।
स्थानीय लोगों की तत्परता और पुलिस की दक्षता से हुए इस खुलासे ने इलाके में सुरक्षा को लेकर सकारात्मक संदेश दिया है और अपराधियों के बीच दहशत का माहौल पैदा किया है।



