Delhi Crime: नंद नगरी पुलिस की बड़ी सफलता, कुख्यात ड्रग पेडलर गिरफ्तार, हेरोइन और नकदी बरामद
पूर्वी दिल्ली के नंद नगरी क्षेत्र में पुलिस ने नशे के कारोबार पर बड़ी चोट करते हुए एक कुख्यात ड्रग पेडलर को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से 18.72 ग्राम हेरोइन और नकदी बरामद की गई है। पुलिस का मानना है कि उसकी गिरफ्तारी से इलाके में सक्रिय नशा तस्करी नेटवर्क पर बड़ा असर पड़ेगा।
25 नवंबर 2025 की दोपहर, नंद नगरी थाना पुलिस की टीम को सूचना मिली कि डी-ब्लॉक क्षेत्र में एक व्यक्ति संदिग्ध गतिविधियों में शामिल है और वहां से नशे की सप्लाई की जा सकती है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम—जिसमें SI कासिम, ASI प्रमोद, हेड कॉन्स्टेबल दीपक, हेड कॉन्स्टेबल रोहित, कॉन्स्टेबल विमल और महिला कॉन्स्टेबल निशा शामिल थे—ने तत्काल कार्रवाई की और मौके पर पहुंचकर संदिग्ध व्यक्ति को घेरकर दबोच लिया।
पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना नाम अमित, उम्र 22 वर्ष, पिता का नाम जितेंद्र पाल सिंह, निवासी काली माता मंदिर चौक, दिल्ली बताया। पुलिस ने NDPS एक्ट के निर्धारित नियमों के तहत उसकी तलाशी ली, जिसमें 18.72 ग्राम हेरोइन और ₹1,540 नकद बरामद हुए, जो इस अवैध कारोबार से अर्जित होने का संदेह है।
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ NDPS एक्ट की धारा 21 के तहत FIR दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि वह लंबे समय से नशा सप्लाई करने के काम में लिप्त था और शहर के विभिन्न हिस्सों में मादक पदार्थ पहुंचाता था। सत्यापन में यह भी सामने आया कि वह पहले भी इसी तरह के एक नशीले पदार्थ तस्करी मामले में गिरफ्तार हो चुका है और जेल भी जा चुका है।
पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि ड्रग सप्लाई की यह खेप कहाँ से आती थी और राजधानी में उसके नेटवर्क का संचालन कौन करता है। माना जा रहा है कि उसकी गिरफ्तारी के बाद कई और नाम सामने आने की संभावना है, जो बड़े ड्रग सिंडिकेट का हिस्सा हो सकते हैं।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि नंद नगरी क्षेत्र में नशे के खिलाफ अभियान आगे भी जारी रहेगा और ऐसे अपराधियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी ताकि युवाओं को नशे के जाल से बचाया जा सके।



