Delhi Crime: पूर्वी दिल्ली के न्यू अशोक नगर में कुख्यात स्नैचर गिरफ्तार, पिस्टल और बाइक बरामद
दिल्ली पुलिस की न्यू अशोक नगर थाना टीम ने एक के बाद एक स्नैचिंग की वारदातों को अंजाम देने वाले एक कुख्यात अपराधी को गिरफ्तार कर इलाके में अपराध पर लगाम लगाने में बड़ी सफलता हासिल की है। पकड़े गए आरोपी के पास से एक पिस्टल, दो जिंदा कारतूस और स्नैचिंग में इस्तेमाल की गई मोटरसाइकिल बरामद की गई है। पूर्वी दिल्ली के डीसीपी अभिषेक धनिया ने आज सुबह 11 बजे मामले की जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान पुजारी उर्फ विजय के रूप में हुई है। बीते कुछ दिनों से न्यू अशोक नगर इलाके में लगातार स्नैचिंग की घटनाएं सामने आ रही थीं। हाल ही में दो पीड़ितों ने शिकायत दर्ज कराई थी कि पल्सर बाइक पर सवार बदमाशों ने उनके मोबाइल फोन और अन्य सामान झपट लिए।
घटनाओं के तुरंत बाद पुलिस ने इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू की। जांच में मिली तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर पुलिस ने अक्षरधाम मंदिर फ्लाईओवर के पास घेराबंदी कर पुजारी उर्फ विजय को धर दबोचा। उसकी तलाशी लेने पर पुलिस को एक पिस्टल, दो जिंदा कारतूस और स्नैचिंग में प्रयुक्त पल्सर मोटरसाइकिल मिली। पकड़े गए आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वह अपने साथी राकेश के साथ मिलकर वारदातों को अंजाम देता था। फिलहाल पुलिस राकेश की तलाश में जुट गई है और उम्मीद है कि जल्द ही उसे भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।