Sunday, January 25, 2026
spot_img
Homeदिल्ली-एनसीआरDelhi Crime: पूर्वी दिल्ली में झपटमार ऑटो चालक गिरफ्तार, ऑटो रिक्शा बरामद

Delhi Crime: पूर्वी दिल्ली में झपटमार ऑटो चालक गिरफ्तार, ऑटो रिक्शा बरामद

Delhi Crime: पूर्वी दिल्ली में झपटमार ऑटो चालक गिरफ्तार, ऑटो रिक्शा बरामद
पूर्वी दिल्ली के पांडवगंज औद्योगिक क्षेत्र थाना पुलिस ने एक शातिर और आदतन झपटमार ऑटो चालक को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने महिला यात्री को धोखे से लूटकर फरार होने की कोशिश की थी, लेकिन पुलिस की सतर्कता और त्वरित कार्रवाई ने उसे ज्यादा दूर भागने नहीं दिया। घटना 15 सितंबर 2025 की है। शिकायतकर्ता माही गुप्ता, जो नोएडा के भलोरपुर की रहने वाली हैं, सुंदर नगरी, दिल्ली से अपने घर लौट रही थीं। दोपहर करीब 2:45 बजे उन्होंने आनंद विहार मेरठ प्वाइंट पर बस से उतरने के बाद भलोरपुर के लिए ऑटो किराए पर लिया।
रास्ते में ऑटो चालक ने उन्हें यह कहकर डराया कि आगे पुलिस चेकिंग चल रही है और बेहतर होगा कि वे अपनी सोने की अंगूठी और मंगलसूत्र पर्स में रख लें। जैसे ही माही गुप्ता ने ऐसा किया, ऑटो चालक ने पर्स छीन लिया और उन्हें EDM टी-पॉइंट पर उतार कर फरार हो गया। थाना पांडवगंज औद्योगिक क्षेत्र में एफआईआर नंबर 479/2025 के तहत मामला दर्ज किया गया और जांच शुरू हुई।
एसएचओ सत्य प्रकाश की निगरानी और एसीपी मधु विहार के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई, जिसमें हेड कांस्टेबल अनुज, राहुल, हर्षित और कांस्टेबल आनंद शामिल थे। टीम ने रोड नंबर 56 और आसपास लगे CCTV कैमरों की बारीकी से जांच की और स्थानीय खुफिया जानकारी का उपयोग किया। सीसीटीवी फुटेज की पहचान में ऑटो का नंबर DL1RZ**** सामने आया।
जांच में पता चला कि यह ऑटो सलीम अहमद के नाम पर रजिस्टर्ड है, जो सीलमपुर के जनता मजदूर कॉलोनी का निवासी है। सलीम ने बताया कि उसने यह ऑटो मोहम्मद चांद को चलाने के लिए दिया था। मोहम्मद चांद, जो जनता कॉलोनी, गढ़ी मंडू, सीलमपुर का निवासी है, घटना के बाद से फरार था। पुलिस ने लगातार प्रयासों के बाद उसे गाज़ीपुर गोल चक्कर के पास धर दबोचा और उसी के बताने पर वारदात में इस्तेमाल ऑटो भी बरामद कर लिया।
शिकायतकर्ता ने आरोपी की पहचान कर ली है। मोहम्मद चांद 59 वर्षीय है, आठवीं तक पढ़ा-लिखा है, पहले जींस की फैक्ट्री में मजदूरी करता था और पिछले दो साल से किराए का ऑटो चला रहा था। उसका परिवार पत्नी, दो बेटे और सात बेटियों पर مشتمل है। फिलहाल मामले की जांच जारी है।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments