Delhi Crime: शकरपुर में चाकू की नोंक पर मोबाइल लूटने वाला सीरियल लुटेरा गिरफ्तार, तीन मोबाइल और चाकू बरामद
पूर्वी दिल्ली के शकरपुर थाना क्षेत्र में रविवार रात एक व्यक्ति से चाकू की नोंक पर मोबाइल फोन लूटने की सनसनीखेज वारदात सामने आई। पीड़ित की शिकायत और त्वरित पुलिस कार्रवाई के चलते घटना के कुछ ही घंटों के भीतर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। रविवार रात लगभग 8 बजे शकरपुर थाने को पीसीआर कॉल के जरिए सूचना मिली कि गीता कॉलोनी कट, विकास मार्ग के पास एक व्यक्ति से मोबाइल फोन लूट लिया गया है। शिकायतकर्ता चंचल कुमार, जो उत्तम नगर के बिंदापुर की गली नंबर 4 के निवासी हैं और ओएनजीसी प्रीत विहार में एमटीएस कर्मचारी के तौर पर कार्यरत हैं, ने बताया कि वह अपनी बाइक से जा रहे थे और कॉल आने पर सड़क किनारे रुककर फोन पर बात कर रहे थे। तभी पास के जंगल से एक अज्ञात युवक आया, चाकू दिखाया और उनका मोबाइल लूटकर वहीं जंगल की ओर भाग गया।
चंचल कुमार ने तत्काल थाना शकरपुर पहुंचकर घटना की जानकारी दी और लुटेरे के छिपने की संभावित जगह के बारे में बताया। मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना प्रभारी की निगरानी में एक विशेष टीम गठित की गई, जिसने त्वरित कार्रवाई करते हुए संभावित ठिकानों पर समन्वित छापेमारी की। इस दौरान पुलिस ने आरोपी मोहम्मद तालिब (22 वर्ष) को धर दबोचा।
गिरफ्तारी के समय आरोपी के पास से तीन मोबाइल फोन बरामद किए गए, जिनमें से एक की पुष्टि शिकायतकर्ता ने अपने लूटे गए फोन के रूप में की। बाकी दो मोबाइल फोन को लेकर भी अन्य शिकायतें पहले से दर्ज थीं। इसके अलावा पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल किया गया चाकू भी बरामद कर लिया है। पूछताछ में खुलासा हुआ कि मोहम्मद तालिब लक्ष्मी नगर, दिल्ली का निवासी है और आठवीं कक्षा तक पढ़ा है। वह पेंटर का काम करता है, लेकिन पिछले कुछ वर्षों से लगातार आपराधिक गतिविधियों में लिप्त रहा है। आरोपी के खिलाफ इससे पहले भी तीन मामले दर्ज हैं, और उसे हाल ही में शकरपुर थाने में धारा 309(4)/317(2) बीएनएस के तहत एफआईआर नंबर 66/2025 में गिरफ्तार किया गया था। वह फिलहाल जमानत पर बाहर था।
पुलिस पूछताछ में तालिब ने स्वीकार किया कि उसका मकसद सुनसान और कम भीड़-भाड़ वाले इलाकों में राहगीरों को लूटना था, जिससे वह जल्दी पैसा कमा सके। उसने बताया कि वह शिकार को देखकर अंदाजा लगाता था कि कौन व्यक्ति अकेला और सतर्कता से दूर है। वह चाकू दिखाकर धमकाता और मोबाइल छीनकर भाग जाता। इस गिरफ्तारी को पुलिस ने एक बड़ी सफलता बताया है, क्योंकि आरोपी एक सीरियल लुटेरा था जो बार-बार घटनाओं को अंजाम देकर लोगों में दहशत पैदा कर रहा था। पुलिस अब आरोपी से पूछताछ के आधार पर यह पता लगाने में जुटी है कि क्या वह किसी और गिरोह का हिस्सा है और उसने अन्य घटनाएं भी अंजाम दी हैं या नहीं।