Delhi Crime: गाजीपुर में स्नैचिंग की वारदात का खुलासा, दो बदमाश गिरफ्तार, सोने की चेन बरामद
दिल्ली के गाजीपुर थाना क्षेत्र में स्नैचिंग की एक बड़ी वारदात का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस की सक्रियता और त्वरित कार्रवाई के चलते दो शातिर स्नैचरों को गिरफ्तार किया गया है। इनकी पहचान इंतजार और दिलशाद के रूप में हुई है। आरोपियों के कब्जे से पीड़िता का छीना गया सोने का चेन और वारदात में इस्तेमाल की गई मोटरसाइकिल बरामद की गई है।
पूर्वी दिल्ली के डीसीपी अभिषेक धनिया ने रविवार शाम को इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि 21 जून को गाजीपुर इलाके में हरियाणा की रहने वाली एक महिला से बाइक सवार बदमाशों ने झपटमारी कर सोने की चेन छीन ली थी। पीड़िता द्वारा गाजीपुर थाने में दर्ज कराई गई शिकायत के बाद पुलिस ने तुरंत जांच शुरू की। जांच के दौरान सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली गई और फुटेज से मिले सुरागों के आधार पर पुलिस टीम ने छापेमारी कर रविवार को मयूर विहार फेस 3 स्थित लेबर चौक से दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
पूछताछ में दोनों ने अपना अपराध कबूल कर लिया है। गिरफ्तार आरोपियों से वह मोटरसाइकिल भी बरामद की गई है जिसका इस्तेमाल उन्होंने स्नैचिंग की वारदात में किया था। इसके अलावा पीड़िता की सोने की चेन भी जब्त कर ली गई है, जिसे आरोपी बेचने की फिराक में थे।