Delhi Crime: पूर्वी दिल्ली के विनोद नगर में चोरी की वारदात, टैक्सी से कम्प्रेसर और बोनट चुरा ले गए चोर
पूर्वी दिल्ली के विनोद नगर इलाके में चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं, जिससे इलाके के लोग खौफ और असुरक्षा के माहौल में जीने को मजबूर हैं। ताजा मामला एक टैक्सी ड्राइवर से जुड़ा है, जिसकी गाड़ी से चोर न सिर्फ एसी का कंप्रेसर बल्कि आगे का बोनट तक खोलकर ले गए। हैरानी की बात यह है कि वारदात को अंजाम देने के बावजूद चोरों को पकड़ने में पुलिस अब तक नाकाम रही है।
पीड़ित युवक, जो उत्तराखंड का रहने वाला है और फिलहाल अपने भाई के घर मिलने आया था, ने बताया कि वह अपनी गाड़ी शाम सात बजे घर के बाहर खड़ी करके सोने चला गया था। सुबह जब वह बाहर आया तो देखा कि गाड़ी से कंप्रेसर और बोनट गायब थे। यह देख वह हैरान रह गया और तुरंत पुलिस को सूचना दी। पीड़ित ने बताया कि चोरी हुआ सामान करीब ₹55,000 की कीमत का था।
इस मामले की शिकायत मधु विहार थाने में दर्ज की गई है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है, लेकिन अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। इलाके के लोगों का कहना है कि यह कोई पहली घटना नहीं है। इससे पहले भी इसी इलाके में एक गाड़ी के चारों टायर रातों-रात चुरा लिए गए थे, और अब तक उसका भी कोई सुराग नहीं मिला है।