Sunday, January 25, 2026
spot_img
Homeक्राइमDelhi Crime: पूर्वी दिल्ली में मोबाइल स्नैचिंग के तीन आरोपियों को गिरफ्तार,...

Delhi Crime: पूर्वी दिल्ली में मोबाइल स्नैचिंग के तीन आरोपियों को गिरफ्तार, iPhone 16 और स्कूटी बरामद

Delhi Crime: पूर्वी दिल्ली में मोबाइल स्नैचिंग के तीन आरोपियों को गिरफ्तार, iPhone 16 और स्कूटी बरामद

पूर्वी दिल्ली थाना लक्ष्मी नगर की पुलिस ने एक तेज़ और समन्वित ऑपरेशन के तहत मोबाइल स्नैचिंग की वारदात को अंजाम देने वाले तीन लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से आईफोन 16 और वारदात में इस्तेमाल की गई स्कूटी भी बरामद कर ली है। यह वारदात 15 और 16 सितंबर 2025 की मध्य रात्रि लगभग 1 बजे की है, जब पीड़ित परीप सिंह सिकारवाल (24 वर्ष), निवासी गांव कुलपहाड़, ज़िला महोबा, उत्तर प्रदेश, अपने दोस्त के साथ लक्ष्मी नगर मार्केट में घूम रहे थे। उसी दौरान V-Mart के पास तीन युवक स्कूटी पर सवार होकर आए और उनके हाथ से आईफोन 16 छीनकर विजय चौक की ओर फरार हो गए।

इस संबंध में थाना लक्ष्मी नगर में FIR संख्या 259/25, धारा 304(2)/3(5) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया और तुरंत जांच शुरू कर दी गई। मामले की गंभीरता को देखते हुए SHO लक्ष्मी नगर के निर्देशन और ACP प्रीत विहार के मार्गदर्शन में एक विशेष टीम गठित की गई, जिसमें हेड कांस्टेबल उपेन्द्र ढाका, मनोज हरित, वसीम और रहीश शामिल थे। टीम ने मौके के आसपास लगे CCTV कैमरों की फुटेज खंगाली और अहम सुराग जुटाए। विकास मार्ग पर लगे ANPR कैमरे ने वारदात में इस्तेमाल स्कूटी का नंबर (DL7SCT****) रिकॉर्ड किया,

जिसके आधार पर स्कूटी के मालिक तक पहुंचा गया। पूछताछ में पता चला कि यह स्कूटी नसीम उर्फ दीपक, निवासी ईस्ट लक्ष्मी मार्केट की थी, जिसे आरोपियों ने कुछ समय के लिए चलाने के बहाने लिया था। पुलिस ने बाद में मानव खुफिया तंत्र (human intelligence) के जरिए तीनों आरोपियों को चिन्हित कर एक-एक कर गिरफ्तार कर लिया। आईफोन 16 आरोपी अब्दुल अहद उर्फ लंबू के कब्जे से बरामद किया गया।

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान इस प्रकार है: अब्दुल अहद उर्फ लंबू (उम्र 19 वर्ष), निवासी वेस्ट लक्ष्मी मार्केट, जगतपुरी, दिल्ली, शिक्षा 9वीं पास, पेशा ई-रिक्शा चालक; फुर्कान (उम्र 19 वर्ष), निवासी सरोजिनी नायडू पार्क, आराम पार्क, गीता कॉलोनी, दिल्ली; फरदीन (उम्र 21 वर्ष), निवासी झुग्गी रधु पैलेस, प्रीत विहार, दिल्ली। फिलहाल पुलिस द्वारा मामले की आगे की जांच जारी है और इन अपराधियों के अन्य आपराधिक गतिविधियों से जुड़े होने की भी जांच की जा रही है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments