Sunday, January 25, 2026
spot_img
Homeदिल्ली-एनसीआरDelhi Crime: दिल्ली क्राइम ब्रांच की बड़ी कार्रवाई में दो ड्रग तस्कर...

Delhi Crime: दिल्ली क्राइम ब्रांच की बड़ी कार्रवाई में दो ड्रग तस्कर गिरफ्तार, 5 करोड़ की हेरोइन बरामद

Delhi Crime: दिल्ली क्राइम ब्रांच की बड़ी कार्रवाई में दो ड्रग तस्कर गिरफ्तार, 5 करोड़ की हेरोइन बरामद
राजधानी दिल्ली में नशे के खिलाफ चल रहे अभियान को एक बड़ी सफलता मिली है। क्राइम ब्रांच की एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (ANTF) ने ऑपरेशन चलाकर दो अंतरराज्यीय ड्रग तस्करों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की गई, जिसमें दोनों आरोपी हेरोइन की सप्लाई करते हुए रंगे हाथों पकड़े गए।
डीसीपी (क्राइम ब्रांच) संजीव यादव ने बताया कि इस ऑपरेशन का नेतृत्व इंस्पेक्टर शिव कुमार ने किया और निगरानी एसीपी जोन-2 राजकुमार द्वारा की गई। पुलिस टीम ने जीरो पुश्ता रोड स्थित जग प्रवेश चंद्र अस्पताल के पास घेराबंदी कर सफेद मारुति बलेनो कार में सवार दोनों आरोपियों को दबोच लिया। उनके पास से 1053 ग्राम उच्च गुणवत्ता वाली हेरोइन बरामद हुई है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत पांच करोड़ रुपये से अधिक बताई जा रही है।
गिरफ्तार तस्करों की पहचान अनस खान निवासी उसैत, बरेली और सुधीर कुमार उर्फ ऋतिक निवासी बरेली के रूप में हुई है। पूछताछ में सामने आया है कि अनस पहले लिप्टिस लकड़ी के व्यापार में था, लेकिन घाटा होने पर उसने नशे के धंधे को चुना। वहीं सुधीर एक किराना दुकान में हेल्पर था और बाद में ड्रग नेटवर्क में शामिल हो गया।
दोनों आरोपी बरेली के एक बड़े ड्रग सप्लायर अवनीश से हेरोइन मंगवाते थे और दिल्ली-एनसीआर में सप्लाई करते थे। अनस इस नेटवर्क का मास्टरमाइंड था जबकि सुधीर लॉजिस्टिक्स और डिलीवरी का काम संभालता था। अनस के कब्जे से 527 ग्राम और सुधीर से 526 ग्राम हेरोइन जब्त की गई है। उनके खिलाफ NDPS एक्ट की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।
डीसीपी संजीव यादव ने बताया कि यह कार्रवाई केंद्र सरकार द्वारा चलाए जा रहे “नशा मुक्त भारत अभियान” के तहत की गई है। इससे दिल्ली में सक्रिय एक बड़े ड्रग नेटवर्क को ध्वस्त करने में पुलिस को सफलता मिली है। फिलहाल इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की तलाश जारी है और आगे की जांच में और गिरफ्तारियों की संभावना जताई जा रही है।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments