Sunday, August 3, 2025
spot_img
Homeक्राइमDelhi Crime: पूर्वी दिल्ली में वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश, गाजीपुर निवासी...

Delhi Crime: पूर्वी दिल्ली में वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश, गाजीपुर निवासी टिंकल राजपूत गिरफ्तार, चार दोपहिया वाहन बरामद

Delhi Crime: पूर्वी दिल्ली में वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश, गाजीपुर निवासी टिंकल राजपूत गिरफ्तार, चार दोपहिया वाहन बरामद
पूर्वी जिले की एएटीएस टीम ने एक बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए वाहन चोरी की वारदातों में लिप्त एक शातिर चोर को गिरफ्तार कर वाहन चोरी के एक संगठित गिरोह का पर्दाफाश किया है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान 19 वर्षीय टिंकल राजपूत के रूप में हुई है, जो गाजीपुर डेयरी फार्म इलाके का निवासी है। पुलिस ने उसकी निशानदेही पर चोरी की गई एक स्कूटी सहित कुल चार दोपहिया वाहन बरामद किए हैं।
पूरे मामले की शुरुआत 26 जून को हुई जब मधु विहार थाने में एक ई-एफआईआर दर्ज कराई गई थी। शिकायतकर्ता ने अपनी स्कूटी चोरी होने की जानकारी दी थी। मामले को गंभीरता से लेते हुए डीसीपी अभिषेक धानिया के निर्देश पर एक विशेष टीम का गठन किया गया, जिसमें एएसआई राकेश, एएसआई अर्जुन, एएसआई अजीत, एएसआई अजय और हेड कांस्टेबल कौशेंदर शामिल थे। टीम की कमान इंस्पेक्टर पवन यादव ने संभाली।
जांच के दौरान पुलिस टीम ने घटनास्थल और आस-पास के इलाकों से सीसीटीवी फुटेज खंगाले। साथ ही तकनीकी निगरानी के जरिए संदिग्ध की पहचान की गई। पुख्ता जानकारी मिलते ही पुलिस ने गाजीपुर थाना क्षेत्र में जाल बिछाकर टिंकल राजपूत को एक चोरी की स्कूटी के साथ रंगे हाथों दबोच लिया।
पूछताछ में टिंकल ने अपना अपराध कबूल करते हुए बताया कि वह पहले भी कई वाहन चोरी की वारदातों को अंजाम दे चुका है। आरोपी ने खुलासा किया कि वह दिल्ली के विभिन्न इलाकों से वाहन चुराता था और फिर उन्हें खुद इस्तेमाल करता या बेच देता था। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने फर्श बाजार, मयूर विहार और मंडावली थाना क्षेत्रों से तीन और मोटरसाइकिलें बरामद की हैं।
पुलिस के अनुसार टिंकल राजपूत बेरोजगार है और उसने आरामदायक जीवनशैली को बनाए रखने के लिए वाहन चोरी का रास्ता चुना। आरोपी के खिलाफ अब तक चार एफआईआर दर्ज हो चुकी हैं और अन्य मामलों में भी जांच की जा रही है। पुलिस को शक है कि टिंकल किसी बड़े गिरोह से भी जुड़ा हो सकता है, जिसकी कड़ियों को जोड़ने की प्रक्रिया जारी है।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments