Delhi Crime: स्टेशनों से ऑटो में बैठाकर लूट करने वाला कुख्यात गैंग लीडर वसीम उर्फ बंदर गिरफ्तार
दिल्ली स्टेशन और आईएसबीटी से सवारियों को ऑटो में बैठाकर रास्ते में लूटने वाले कुख्यात गिरोह के सरगना वसीम उर्फ बंदर उर्फ छोटे (54) को क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार कर लिया है। गांधी नगर के चंदर विहार का रहने वाला वसीम लंबे समय से दिल्ली पुलिस की गिरफ्त से बचता फिर रहा था। उसकी गिरफ्तारी से राजधानी में लगातार हो रही लूट की वारदातों पर बड़ी रोक लगने की उम्मीद जताई जा रही है।
सूत्रों के मुताबिक, यह गिरोह दिल्ली आने-जाने वाले यात्रियों को निशाना बनाता था। आईएसबीटी और रेलवे स्टेशनों से सवारियां ऑटो में बैठाई जाती थीं और सुनसान जगह पर ले जाकर उनसे कीमती सामान और नकदी लूटी जाती थी। 28 सितंबर को गैंग ने एक महिला से जूलरी और नकदी लूटी थी। इसके बाद 5 दिसंबर को एक परिवार को निशाना बनाते हुए जूलरी के साथ करीब चार लाख रुपये कैश लेकर फरार हुए थे।
डीसीपी (क्राइम) आदित्य गौतम ने बताया कि लगातार मिल रही सूचनाओं के आधार पर इंटर स्टेट बस टर्मिनल्स और रेलवे स्टेशनों से होने वाली सिलसिलेवार वारदातों की जांच की गई। इसी दौरान गैंग के सरगना वसीम की पहचान पुख्ता हुई। पुलिस टीम ने रणनीति बनाकर उसे दबोच लिया। जांच में पता चला कि वसीम पर पहले से लूट, चोरी और संगठित अपराध से जुड़े कुल नौ मामले दर्ज हैं। वह इससे पहले आईपी एस्टेट थाने में दर्ज 20 लाख की लूट के केस में भी गिरफ्तार हो चुका है। पुलिस अब गैंग के अन्य सदस्यों की तलाश कर रही है और उनसे जल्द बड़ी जानकारी मिलने की उम्मीद है।



