Delhi Crime:जगजीत नगर से अवैध हथियार के साथ युवक गिरफ्तार, सेमी-ऑटोमेटिक पिस्टल और कारतूस बरामद
नई दिल्ली, उत्तर-पूर्वी दिल्ली के स्पेशल स्टाफ की टीम ने गुरुवार को बड़ी सफलता हासिल करते हुए जगजीत नगर इलाके से एक 19 वर्षीय युवक को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से एक सेमी-ऑटोमेटिक पिस्टल और तीन जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं। यह कार्रवाई पुलिस को मिली गुप्त सूचना के आधार पर की गई, जिससे एक संभावित अपराध की आशंका को समय रहते टाल दिया गया।
उत्तर-पूर्वी जिले के पुलिस उपायुक्त (DCP) आशीष मिश्रा ने गुरुवार शाम 7:30 बजे प्रेस को जानकारी दी कि स्पेशल स्टाफ की टीम को सूचना मिली थी कि एक संदिग्ध युवक अवैध हथियार के साथ इलाके में घूम रहा है। तुरंत कार्रवाई करते हुए पुलिस ने घेराबंदी की और आरोपी को पकड़ लिया। उसकी पहचान अमन (उम्र 19 वर्ष) के रूप में हुई है, जो स्थानीय निवासी है।
गिरफ्तारी के समय आरोपी के पास से एक सेमी-ऑटोमेटिक पिस्तौल और तीन लाइव कारतूस बरामद हुए। मौके पर ही हथियार को जब्त कर लिया गया और आरोपी को थाने लाया गया, जहां उससे पूछताछ की जा रही है। प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी ने हथियार रखने की बात स्वीकार की है, लेकिन पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि वह इस हथियार के साथ किस उद्देश्य से घूम रहा था — क्या वह किसी आपराधिक वारदात की तैयारी में था, या किसी गिरोह से जुड़ा हुआ है।
डीसीपी आशीष मिश्रा ने बताया कि आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट की संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया गया है। आगे की जांच के लिए उसकी कॉल डिटेल, सोशल मीडिया एक्टिविटी और आपराधिक रिकॉर्ड की भी जांच की जा रही है।
उत्तर-पूर्वी जिले में लगातार बढ़ते अवैध हथियारों के चलन को देखते हुए पुलिस विशेष सतर्कता बरत रही है। स्पेशल स्टाफ की टीमों को सक्रिय कर संवेदनशील इलाकों में निगरानी तेज कर दी गई है। पुलिस का कहना है कि ऐसे मामलों में कठोर कार्रवाई की जाएगी ताकि किसी भी प्रकार की अपराधिक गतिविधि को जड़ से समाप्त किया जा सके।