Delhi: दिल्ली सरकार बनाएगी रक्तदाताओं के लिए मोबाइल ऐप, CM रेखा गुप्ता ने महा रक्तदान शिविर में की घोषणा
दिल्ली सरकार राजधानी में समय पर रक्त की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए एक बड़ा कदम उठाने जा रही है। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने रविवार को आनंद विहार स्थित श्रीराम मंदिर में आयोजित महा रक्तदान शिविर में घोषणा की कि सरकार रक्तदाताओं के लिए एक विशेष मोबाइल ऐप तैयार कर रही है, जिससे जरूरतमंदों को समय पर ब्लड मिल सकेगा। यह शिविर अंतरराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन द्वारा आयोजित किया गया, जिसमें मुख्यमंत्री के अलावा केंद्रीय मंत्री हर्ष मल्होत्रा, दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा और विधायक ओपी शर्मा ने भी शिरकत की। कार्यक्रम का आयोजन सामाजिक सहयोग और जनसेवा के उद्देश्य से किया गया था।
मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने रक्तदान के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा, “रक्तदान से किसी न किसी की जान बचती है। कई बार समय पर खून नहीं मिलने के कारण गंभीर मरीजों की जान चली जाती है। इस स्थिति से निपटने के लिए दिल्ली सरकार एक ऐसा मोबाइल ऐप बना रही है जिसमें नियमित रक्तदाताओं का डेटा और संपर्क नंबर होंगे, ताकि ज़रूरत पड़ने पर मरीजों को तुरंत रक्त मिल सके।” वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि रक्तदान को “महादान” कहा गया है और समाज के हर व्यक्ति को इसमें भाग लेना चाहिए। उन्होंने वैश्य महासम्मेलन को इतने बड़े आयोजन के लिए धन्यवाद दिया।
इस शिविर में खजान सिंह मेमोरियल ट्रस्ट और अमला एस्पायरिंग आर्ट ने सक्रिय सहयोग किया। महासम्मेलन के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक अग्रवाल और कोषाध्यक्ष दिनेश गुप्ता ने बताया कि शिविर में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र, उपहार और धन्यवाद स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर रामनिवास गुप्ता, प्रियंक गुप्ता, मीना गुप्ता और सुषमा गुप्ता सहित कई अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम ने सामाजिक सहभागिता और जनकल्याण की दिशा में एक सकारात्मक संदेश देने का कार्य किया।